बदलते मौसम से बढ़े सर्दी-खांसी के मरीज, कफ सिरप और दर्द निवारक दवा की बिक्री में 10 फीसदी तेजी

रायपुर. ठंड की विदाई और गर्मी के आगमन के बीच का बदलता मौसम लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालने लगा है। लोगों में सर्दी-खांसी की शिकायत बढ़ने लगी है। छोटे अस्पतालों में इसकी वजह से भीड़ जुटने लगी है, वहीं दवा कारोबार में भी कफ सीरप और पैरासिटामाल की मांग बढ़ने लगी है।
मार्च की शुरुआत के बाद दिन में गर्मी बढ़ने लगी है और रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है। दो तरह का मौसम शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है और लोग बीमार पड़ने लगे हैं। बड़े अस्पतालों में अभी भी कोरोना का डर नजर आ रहा है और लोग गली-मोहल्ले के क्लीनिक और अस्पताल जाकर दवा लेकर काम चला रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सर्दी-खांसी और शरीर में दर्द जैसी शिकायत बढ़ने का असर दवा कारोबार पर भी पड़ता नजर आ रहा है। वर्तमान में बड़ा बदलाव तो नहीं हुआ है, मगर दर्द निवारक दवा और खांसी की दवा की मांग बढ़ने लगी है और पिछले आठ दिनों में इन दवाओं की डिमांड में आठ से दस प्रतिशत का इजाफा हुआ है। दवा कारोबार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बदलते मौसम में दवाओं की मांग सामान्य दिनों की तुलना में अधिक होती है। वर्तमान में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू किया है और यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेज गर्मी के साथ मौसमी बीमारी अपना असर दिखा सकती है, जिसके बाद दवाओं की खपत पंद्रह से बीस फीसदी अधिक होने की संभावना है।
वैक्सीन आई तो दवा की बिक्री घटी
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन आने के बाद शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं की संख्या कम होने लगी है। पहले दवा दुकानों में इस तरह की दवाओं की भरमार होती थी। अब सामान्य दिनों में चलने वाली च्वयनप्राश जैसे उत्पादों की बिक्री हो रही है, मगर कोरोना से संबंधित दवा की बिक्री ना के बराबर हो गई है।
ग्लूकोज, इलेक्ट्राॅल का उपयोग
गर्मी के दिनों में शरीर से अधिक पसीना निकलने की वजह से कमजोरी का अहसास होता है। इस दौरान काफी लोग इससे बचाव के लिए ग्लूकोज अथवा इलेक्ट्राॅल पावडर का उपयोग करते हैं। थोक दवा कारोबार से जुड़े सूत्रों की मानें तो गर्मी के दिनों में प्रदेश में एक से डेढ़ करोड़ की ऐसी दवाओं की खपत हो जाती है।
अभी शुरुआत
पिछले सात-आठ दिनों से गर्मी अपना असर दिखा रही है, जिसकी वजह से सर्दी-खांसी की दवा की डिमांड बढ़ने लगी है। आने वाले दिनों में पेट दर्द, बुखार के साथ शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ाने वाले पावडर की मांग बढ़ेगी।
- ठा. राजेश्वर सिंह, अध्यक्ष, रायपुर जिला दवा विक्रेता संघ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS