कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई से ही, पढ़िए राज्य शासन का आदेश

कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई से ही, पढ़िए राज्य शासन का आदेश
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Increased dearness allowance) जुलाई महीने से ही देने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। इतना ही नहीं शासन ने शहरों के अनुसार गृह भाड़ा भत्ते (house rent allowance) की दर का भी ऐलान कर दिया है। देखिए आदेश की कापी, कब से और कितना होगा कर्मचारियों को लाभ...



Tags

Next Story