पशुधन पर बढ़ा खतरा : सूअरों में स्वाइन फीवर की बीमारी बढ़ी, बीमार पशु एक-दो दिन में मर रहे

फ़िरोज़ खान-भानुप्रतापपुर। प्रशासनिक लापरवाही से छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में इन दिनों पशुधन पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। क्षेत्र में लगभग पिछले 15 दिनों से सुवरों में स्वाइन फीवर की बीमारी बढ़ती जा रही है, जिसमें पशु बीमार होने पर एक-दो दिन में ही मर जा रहे हैं। वहीं इन मृत पशुओं को खुले में फेक देने से संक्रमण बढ़ने की आशंका बढ़ती जा रही है।
फैल सकती है महामारी
पशु चिकित्सकों के अनुसार अगर मृत पशुओं के शवों को सही तरीके से नष्ट नहीं किया जाता है, तो यह बीमारी महामारी की तरह बाकी पशुओं में भी फैल सकती है। वहीं जिस क्षेत्र में मृत पशुओं को फेका गया है, वहां लकड़बग्घा, सियार, भालू जैसे जंगली जीव भी लगातार आते रहते हैं, ऐसे में इन वन्य जीवों पर भी खतरा बढ़ गया है।
मृत सुवरों का बाजार में बेच रहे मांस
जानकारी मिली है कि सुवर पालक संक्रमित पशुओं का मांस बाजार में बेच रहे हैं और बचा मांस फेक रहे हैं। ऐसे में यह खतरा बहुत अधिक बढ़ गया है। इस मामले में पशु चिकित्सा विभाग व नगर पंचायत में कोई वाद संवाद नहीं होने से इस बात की जानकारी किसी को नहीं है और इसी वजह से स्थिति घातक हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS