Raipur: राजधानी के तहसील कार्यालय में पार्किंग के कारण बढ़ी परेशानी

Raipur News: राजधानी रायपुर के तहसील कार्यालय के अंदर परिसर को ही कर्मचारियों ने अब पार्किंग स्थल बना लिया है। कार्यालय परिसर में दफ्तरों के सामने खाली मैदान में दर्जनों दो पहिया वाहन हर रोज खड़े रहते हैं। ये वाहन दफ्तर आने वाले कर्मचारियों के हैं, जो कार्यालय के बाहर पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क नहीं कर, कार्यालय के अंदर परिसर में खड़े करते हैं। इसके कारण तहसील में पहुंचने वाले आम लोगों को तो परेशानी होती है। साथ ही बारिश के दिनों में गाड़ियों के अंदर लाने से परिसर में कीचड़ व गंदगी भी फैल रही है।
कलेक्ट्रेट परिसर में फिर बढ़ी बाहरी गाड़ियों की आवाजाही
कलेक्ट्रेट गेट के सामने ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के हटते ही एक बार फिर कलेक्ट्रेट परिसर (Collectorate Complex) में बाहरी गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गई है। इस कारण कलेक्टर कक्ष से लेकर अन्य विभागों के कार्यालयों के सामने भी लोग दो पहिया से लेकर चार पहिया गाड़ियां पार्क करने लगे हैं। जबकि कलेक्ट्रेट के बगल में मल्टी लेवल पार्किंग (Multi Level Parking) बनाई गई है। इस पार्किंग में वाहन पार्क न कर लोग कलेक्ट्रेट परिसर में गाड़ी पार्क करने लगे हैं। कलेक्टर ने विभागों के अधिकारियों को छोड़कर कर्मचारियों को भी पार्किंग में ही गाड़ियां खड़ी करने के निर्देश जारी किए थे।
ट्रैफिक पुलिस को हटाया
कलेक्टर (Collector) के इस निर्देश के बाद करीब महीने भर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी। जिससे कलेक्ट्रेट में बाहरी गाड़ियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। पिछले कुछ दिनों से गेट के सामने ट्रैफिक पुलिस को हटा दिया गया है। जिसके बाद से फिर कलेक्ट्रेट परिसर में दो पहिया एवं चार पहिया गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है। इस कारण कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से लेकर कलेक्टर दफ्तर के सामने तक दिनभर में कई बार कारों के एक साथ निकलने से जाम जैसे हालात बन रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS