गर्मी की छुट्टी से पहले ही ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग, एक्सट्रा कोच से भी भार कम नहीं

गर्मी की छुट्टी से पहले ही ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग, एक्सट्रा कोच से भी भार कम नहीं
X
ट्रेनों में लगातार लंबी वेटिंग का सिलसिला जारी है। वहीं अब गर्मी छुट्टी होने से पहले ही ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है, जबकि रेलवे लगातार ट्रेनों में एकस्ट्रा कोच लगाने का कार्य कर रहा है

रायपुर। ट्रेनों में लगातार लंबी वेटिंग का सिलसिला जारी है। वहीं अब गर्मी छुट्टी होने से पहले ही ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है, जबकि रेलवे लगातार ट्रेनों में एकस्ट्रा कोच लगाने का कार्य कर रहा है, जिससे यात्रियों को सीट उपलब्ध हो सके। कई ट्रेनों में तो कुछ दिनों व महीनों के लिए अस्थाई कोच भी लगाए जा रहे हैं। इसके बावजूद ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। ट्रेनों में लगे एकस्ट्रा कोच भी यात्रियों के भार कम नहीं कर पा रहे। वहीं रायपुर से मध्यप्रदेश जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। गाड़ी 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 133 वेटिंग चल रही है, तो गाड़ी 12837 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्लीपर में 86 वेटिंग है। गाड़ी 12409 गोंदवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर में 78, गाड़ी 20918 हमसफर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 62 व थर्ड एसी में 29 वेटिंग चल रही है। इन गाड़ियों में और भी वेटिंग बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।

एक्सट्रा कोच के बावजूद ट्रेनों में बढ़ा दबाव

पिछले साल 2022 से ट्रेनों में एकस्ट्रा कोच लगाने का कार्य बढ़ा है। कुछ ट्रेनों में अस्थाई कोच की सुविधा दी गई, तो वहीं कुछ ट्रेनों में स्थाई रूप से भी एकस्ट्रा कोच लगाए गए हैं। दोनों रूप से एकस्ट्रा कोच लगने की संख्या।

माह कोच

अप्रैल 74

मई 88

जून 114

जुलाई 108

अगस्त 182

सितंबर 153

अक्टूबर 159

नवंबर 143

दिसंबर 80

वेटिंग सौ के पार

रायपुर से झारखंड जाने वाली ट्रेन में भी वेटिंग सौ के पार पहुंच चुकी है। गाड़ी 17005 हैदराबाद-रक्सौल के स्लीपर कोच में 161 वेटिंग पहुंच चुकी है, यह गाड़ी सप्ताह में एक दिन ही चलती है। वहीं गाड़ी 22845 पुणे हटिया एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 60 वेटिंग, तो थर्ड एसी में 18 वेटिंग चल रही है। साथ ही बिहार जाने वाली गाड़ी 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 49 वेटिंग एवं थर्ड एसी में 39 वेटिंग है। गाड़ी 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 36 वेटिंग है।

अन्य ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग

दिल्ली जाने वाले ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। इस रूट की अधिकतर ट्रेनों में हफ्तेभर तक वेटिंग है। गाड़ी 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 95 वेटिंग तो थर्ड एसी में 16 वेटिंग है। गाड़ी 12823 छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांती के स्लीपर कोच में 60 वेटिंग व थर्ड एसी में 15 वेटिंग है, वहीं गोंडवाना सुपर फास्ट एक्सप्रेस के भी स्लीपर कोच में 77 वेटिंग है। रायपुर से राजस्थान जाने वाली गाड़ी 20845 बिलासपुर-बिकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 89, तो थर्ड एसी कोच में 27 वेटिंग है। गाड़ी 18573 भगत की कोठी के स्लीपर कोच में 48 व थर्ड एसी में 36 वेटिंग चालू है।

Tags

Next Story