फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी : भीम रेजिमेंट ने किया विधायक का पुतला दहन

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ ने समाज के साथ मिलकर शनिवार को विधायक आशीष छाबड़ा का पुतला दहन किया है। साथ ही विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति रही और विधायक के खिलाफ जमकर गुस्सा देखने को मिला।
दरअसल कुछ महीने पहले जिला पंचायत सदस्य राहुल योगराज टीकरिया के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया गया था। इस पर जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिया के साथ-साथ समाज के लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मामले में जिले के सिग्नल चौक में आज विधायक छाबड़ा का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। भीम रेजीमेंट ने आरोप लगाया है कि विधायक आशीष छाबड़ा के लोगों ने ही फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर समाज को गाली और अभद्र टिप्पणी करने का काम किया है। इस पर पुलिस राजनीतिक संरक्षण के चलते कार्रवाई नहीं कर रही है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS