independence day: नवापारा के चौक -चौराहों से लेकर विद्यालय, महाविद्यालय में विधायक साहू ने फहराया तिरंगा

सोमा शर्मा-नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम जिले में आजादी की 77वीं वर्षगांठ अभनपुर के नवापारा क्षेत्र में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने नगर के विभिन्न स्थानों सहित महाविद्यालय एवं विद्यालयों में ध्वजा रोहण किया। इस अवसर पर श्री साहू ने देश की आजादी में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए, सभी नगरवासियों को आजादी के इस पर्व की बधाई दी।
ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
विधायक धनेंद्र साहू ने सर्वप्रथम नवापारा नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में झंडा फहराया, जहां पर नगर के सभी गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। शासकीय उत्कृष्ट हरिहर शाला के छात्र प्रभात फेरी के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इसके पश्चात श्री साहू ने मैडम चौक, शासकीय कन्या महाविद्यालय, उत्कृष्ट हरिहर विद्यालय में भी झंडा फहराया। जहां पर शाला के एनसीसी, स्काउट, रेडक्रास के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए परेड की सलामी ली।
लोगों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
जिले की जनता को शुभकामना देते हुए विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि, आजादी का पर्व हम हर साल जहां राष्ट्रिय त्योहार के रूप में मनाते हैं। दूसरी ओर हम इस आजादी को दिलाने में शहीद हुए महापुरुषों को नमन भी करते हैं। आज वो हमारे बीच में नहीं है पर छत्तीसगढ में जितने भी विकास हो रहे हैं उन्ही से प्रेरित और उनके सपने को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। हरिहर शाला के छात्रों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा की आज के नौनिहाल ही कल के भारत हैं,इनसे ही देश है। इसलिए सभी छात्र अपने पढ़ाई,खेल संपूर्ण विकास में ध्यान दे जिससे एक सुंदर छत्तीसगढ़, भारत देश का निर्माण हो सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS