India Got Talent : छत्तीसगढ़ के मलखंभ योद्धाओं का धांसू परफार्मेंस जारी, आज रात देखिए अगले दौर का परफार्मेंस...

रायपुर- छत्तीसगढ़ की मलखंभ टीम ने इंडियाज गाट टैलेंट (India Got Talent) सीजन 10 में अपने हुनर के दम पर पूरे देश में धूम मचा दी है। यह टीम सीजन 10 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इन सभी का परफॉर्मेंस आज रात 9.30 बजे प्रसारित किया जाएगा। इनके लिए वोट करने का वक्त शनिवार शाम 9.30 बजे से रविवार यानी कल सुबह 8 बजे तक खुली रहेंगी।
बता दें, इस टीम को विजेता बनाने के लिए इस लिंक के जरिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sonylie डाऊनलोड कर सकते हैं। और अपने मोबाइल नंबर से वोट देकर विजेता बना सकते हैं। आपके सपोर्ट की इस टीम को आवश्यकता होगी ताकि हमारी छत्तीसगढ़िया अबूझमाड़ मलखंभ दल फाइनल मुकाबले में पहुंच जाए।
मुख्य अभ्यागत कौन है...
क्वार्टर फाइनल के कार्यक्रम में मुख्य अभ्यागत योगगुरु स्वामी रामदेव जी और रवि तेजा हैं। जिन्होंने छत्तीसगढ़ मलखंभ टीम का उत्साह बढ़ाते हुए पतंजलि के उत्पादों का पिटारा भेंट करने के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है।
किस-किस ने दी बधाई...
छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर माननीय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, सांसद अनिल टाह, संरक्षक और बीडीए अध्यक्ष रजनीश सिंह, बेलतरा के विधायक प्रेमचंद शुक्ला, छत्तीसगढ़ मलखंभ अध्यक्ष डा.राजकुमार शर्मा, महासचिव विरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज प्रसाद और पुष्कर दिनकर ने शुभकामनाएं दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS