भारत जोड़ो यात्रा : पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए CG से NSUI सोशल मीडिया के नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत

रायपुर। कांग्रेस की "भारत जोड़ो यात्रा" का शनिवार को 11वां दिन है। 11वें दिन की यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ केसी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ से एनएसयूआई सोशल मीडिया के नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत शामिल हुए। यात्रा के दौरान आदित्य भगत ने राहुल गांधी से चर्चा करते हुए "भारत जोड़ो यात्रा" की सफलता के लिए अग्रिम बधाई दी और उन्हें "भारत यात्री" बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
छत्तीसगढ़ में बहुत प्रतिभा है : राहुल
लगभग 1 घण्टे तक पैदल चलते हुए राहुल गांधी ने आदित्य भगत के साथ देश में चल रहे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के बारे में भी चर्चा हुई। इस पर राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत प्रतिभा है और जिस तरह से वर्तमान में राज्य में कार्य हो रहे हैं और बेरोजगारी दर लगातार गिर रही है, ये अपने आप में एक बहुत बड़ा मॉडल है। इसी संदर्भ में मनरेगा पर भी चर्चा हुई। श्री गांधी ने मनरेगा पर कहा कि जिस प्रकार से मनरेगा ने इतने सालों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रखा है, अब समय आ गया है कि शहरी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी कोई विशेष व्यवस्था बनाई जाए। "न्याय योजना" के क्रियान्वयन के तौर पर राहुल गांधी चाहते हैं कि प्रति व्यक्ति को लगभग 6 हजार रुपए प्रतिमाह मिले। बेरोजगारी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जिस प्रकार से देश में बेरोजगरी बढ़ रही है, यह बहुत ही चिंतनीय है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी आज "Unemployment Day" भी मना रही है।
हर एक युवा को अपने सम्मान-अधिकारों की रक्षा के लिए आना होगा सड़कों पर : आदित्य
सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी नेता आदित्य भगत ने कहा कि अब समय आ गया है कि हर एक युवा को अपने सम्मान के लिए और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर आना होगा, वरना उनके जीवन का जो हक है वो सारे हक छीनकर वर्तमान सरकार उद्योगपतियों को खुश करने में लगा देगी।
राहुल गांधी कर रहे पदयात्रा
गौरतलब है कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 11 सितम्बर को केरल की सीमा में पहुंची। यह त्रिवेंद्रम, कोच्चि होते हुए 30 सितम्बर को कर्नाटक पहुंचेगी। यहां से मैसूर, बेल्लारी होते हुए यात्रा आंध्र प्रदेश जाएगी। वहां से महाराष्ट्र के नांदेड़, जलगांव होते हुए मध्य प्रदेश में दाखिल होगी। उसके बाद इंदौर से होते हुए राजस्थान के कोटा, दौसा, अलवर में यात्रा पहुंच जाएगी। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर होते हुए दिल्ली, वहां से अम्बाला, पठानकोट और जम्मू होते हुए राहुल गांधी अन्य भारत यात्रियों सहित श्रीनगर पहुंचेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS