IND vs NZ: भारत की जीत पर झूमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वन-डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच शनिवार को नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने दर्शकों के साथ मैच का आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का चक्कर लगाया, दर्शकों का अभिवादन किया। भारत के मैच जीतने पर मुख्यमंत्री, मंत्री सहित प्रदेश प्रभारी झूम उठे।
हजारों दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैच का आयोजन हुआ। मैच के दौरान चौके और छक्के लगते ही दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय वन-डे मैच का आयोजन हुआ। मैच के दौरान स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री से भी मुलाकात की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, राज्यसभा सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विधायक मोहन मरकाम भी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS