रेलवे की जे. रामालक्ष्मी ने जीता गोल्ड मेडल, डीआरएम ने किया सम्मानित

रेलवे की जे. रामालक्ष्मी ने जीता गोल्ड मेडल, डीआरएम ने किया सम्मानित
X
सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मेें रायपुर रेल मंडल की जे. रामालक्ष्मी ने गोल्ड मेडल हासिल किसर है। 17 से 21 फरवरी तक कोयंबटूर में आयोजित सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मेें भारतीय रेल की ओर से सेकरसा की दो महिला खिलाड़ी जे. रामालक्ष्मी 56 किलोग्राम व संतोषी मांझी 63 किलोग्राम वर्ग समूह में भाग लिया था।

सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मेें रायपुर रेल मंडल की जे. रामालक्ष्मी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। 17 से 21 फरवरी तक कोयंबटूर में आयोजित सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मेें भारतीय रेल की ओर से सेकरसा की दो महिला खिलाड़ी जे. रामालक्ष्मी 56 किलोग्राम व संतोषी मांझी 63 किलोग्राम वर्ग समूह में भाग लिया था।

56 किलोग्राम वर्ग समूह में जे रामालक्ष्मी ने स्कॉट 175 किलोग्राम और बेंच प्रेस 115 किलोग्राम व डेड लिफ्ट 167.5 किलोग्राम सहित कुल 457 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। भारतीय रेल की टीम में सेकरसा की महिला खिलाड़ी संतोषी मांझी को रिजर्व खिलाड़ी में रखा गया था।

दोनों महिला खिलाड़ी रायपुर रेल मंडल में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि के लिए रायपुर रेल मंडल के डीआरएम व सेकरसा अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता ने खिलाड़ियों काे सम्मानित किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी प्रकाशचंद्र त्रिपाठी और मंडल खेल सचिव स्वर्ण सिंग कलसी एवं जोनल पावर लिफ्टिंग कोच बी राजशेखर मौजूद रहे।

Tags

Next Story