लोकल-एक्सप्रेस पटरी पर लौटीं, स्टेशन से कोच तक पाकिटमार फिर सक्रिय, रेलवे सुरक्षा बल मुस्तैद

लोकल-एक्सप्रेस पटरी पर लौटीं, स्टेशन से कोच तक पाकिटमार फिर सक्रिय,  रेलवे सुरक्षा बल मुस्तैद
X
कोरोनाकाल में करीब ढाई महीने पूरी तरह से यात्री ट्रेनों के पहिए जाम हाेने से स्टेशन के पाकिटमारों को बेरोजगारी काटनी पड़ी। अब लोकल व स्पेशल ट्रेनों के शुरू हाेने व उसमें सफर करने वाले यात्रियों की संख्या के बढ़ते ही रेलवे परिक्षेत्रों मेें पाकिटमार व आपराधिक किस्म के लोग फिर से हरकत में आ गए हैं।

कोरोनाकाल में करीब ढाई महीने पूरी तरह से यात्री ट्रेनों के पहिए जाम हाेने से स्टेशन के पाकिटमारों को बेरोजगारी काटनी पड़ी। अब लोकल व स्पेशल ट्रेनों के शुरू हाेने व उसमें सफर करने वाले यात्रियों की संख्या के बढ़ते ही रेलवे परिक्षेत्रों मेें पाकिटमार व आपराधिक किस्म के लोग फिर से हरकत में आ गए हैं। लोकल व स्पेशल ट्रेनों में चोरी की घटनाओं के मामले फिर सामने आने लगे हैं।

इसके मद्देनजर रायपुर डिवीजन रेलवे सुरक्षा बल भी पाकिटमार व आपराधिक गतिविधियों को रोकने में जुट गया है। गौरतलब है कि कोरोनाकाल में स्टेशन के सील होने व लॉकडाउन के दौरान रेलवे सुरक्षाबलों को स्टेशन परिक्षेत्रों व ट्रेन के कोच में हाेेने वाली पाकिटमारी व आपराधिक गतिविधियों के झंझट से राहत थी लेकिन अब पाकिटमारों की सक्रियता फिर से बढ़ने के बाद रेलवे सुरक्षा बलों ने भी अपनी मुस्तैदी व चौकसी बढ़ा दी है।

रायपुर डिवीजन में हर महीने एक से दो मामले पाकिटमारी व आपराधिक गतिविधियों के सामने आने लगे हैं। हालांकि आरपीएफ टास्क टीम के जवान आरोपियों को तत्काल पकड़ने में कामयाब हो जा रहे हैं। फिर भी सफर के दौरान यात्री कहीं न कहीं पाकिटमारी की घटनाओं को लेकर आशंकित नजर आ रहे हैं।

अपराधियों को दबोचने टास्क टीम

कोरानाकाल में पटरियों पर धीरे-धीरे लौट रही रेलसेवा के दौरान यात्रियों की सुरक्षित यात्रा की चुनौती भी बढ़ने लगी है। रेलवे परिक्षेत्रों में करीब 11 महीनों से नदारद रहे पाकिटमार व आपराधिक गिरोह फिर से सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में रायपुर रेलमंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों विशेषकर राजधानी के स्टेशन में पाकिटमारी के मंसूबों को विफल करने और उन्हें दबोचने के लिए आरपीएफ टास्क टीम को अलर्ट किया गया है जो सीसीटीवी कैमरों से लेकर ट्रेनों के कोच तक नजर बनाए हुए हैं।

मई से अब तक 40 से अधिक मामले दर्ज

रेलवे सुरक्षा बल रायपुर डिवीजन के अधिकारियों के मुताबिक 12 मई से अब तक स्पेशल व लाेकल ट्रेनों के परिचालन दौरान रायपुर रेलमंडल अंतर्गत पाकिटमारी, चोरी व आपरधिक गतिविधियों के करीब 40 मामले दर्ज किए गए हैं। इस मामले में 48 लोगों काे गिरफ्तार किया गया है। वहीं चोरी की करीब 23 लाख से अधिक नकद राशि पाकिटमारों, चोर व बदमाशों से जब्त की गई है।

दो दिन पहले ही पकड़ा रंगे हाथ

विगत 25 फरवरी को करीब सुबह 7.30 बजे रायपुर स्टेशन से दक्षिण बिहार एक्सप्रेस पर चढ़ते समय बटुए की चोरी की शिकायत सुरक्षा हेल्पलाइन पर मिली। इस पर टास्क टीम आरपीएफ तत्काल सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर एक संदिग्ध की पहचान की।

इसके बाद संदिग्ध पर नजर रखी गई और जैसे ही उसने दूसरी चोरी करने के बाद कोच छोड़ा उसको आरपीएफ स्टाफ ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी विक्की कुंभलवर निवासी गुढ़ियारी के पास से टास्क टीम ने 2 वॉलेट और नकदी एवं डेबिट कार्ड बरामद किए। आरोपी को जीआरपी रायपुर को सौंपा गया है। जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story