आज से 5 अगस्त तक 6 ट्रेनें रद्द, 4 गाड़ियां चलेंगी घंटों लेट

आज से 5 अगस्त तक 6 ट्रेनें रद्द, 4 गाड़ियां चलेंगी घंटों लेट
X
स्टेशन से चलने वाली करीब दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन अगले 12 दिनों तक प्रभावित रहेगा। रायपुर डिवीजन के लखोली सेक्शन में रीमॉडलिंग और दोहरीकरण कार्य की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रायपुर डिवीजन से मिली जानकारी के मुताबिक अपग्रेडेशन कार्यों की वजह से 6 ट्रेनें रद्द की जा रही हैं।

स्टेशन से चलने वाली करीब दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन अगले 12 दिनों तक प्रभावित रहेगा। रायपुर डिवीजन के लखोली सेक्शन में रीमॉडलिंग और दोहरीकरण कार्य की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रायपुर डिवीजन से मिली जानकारी के मुताबिक अपग्रेडेशन कार्यों की वजह से 6 ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। जबकि कई गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है। 5 अगस्त तक डिवीजन की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसमें 2 दिन के लिए 5 ट्रेनें और 11 दिनों के लिए 1 ट्रेन रद्द रहेगी। जबकि 4 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चलेंगी।

रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग एवं लखोली आरंग महानदी के बीच 26, 27 जुलाई को प्री नॉन इंटरलॉकिंग और 28 जुलाई से 4 अगस्त तक इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसके कारण आज से अगले 5 अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में ट्रेनाें का परिचालन प्रभावित रहेगा।

2 दिन रद्द रहने वाली ट्रेनें

विशाखापट्टनम -एलटीटी स्पेशल 25 जुलाई एवं 1 अगस्त, एलटीटी- विशाखापटनम स्पेशल 27 जुलाई एवं 3 अगस्त, पूरी- सूरत स्पेशल 25 जुलाई एवं 1 अगस्त, सूरत- पुरी स्पेशल 27 जुलाई एवं 3 अगस्त, तिरुपति-बिलासपुर स्पेशल 29 जुलाई एवं 1 अगस्त बिलासपुर-तिरुपति स्पेशल 31 जुलाई एवं 3 अगस्त, पुरी- गांधीधाम स्पेशल 26 जुलाई एवं 2 अगस्त, गांधीधाम -पुरी स्पेशल 30 जुलाई एवं 6 अगस्त, एलटीटी- पुरी सुपरफास्ट स्पेशल 25 जुलाई एवं 1 अगस्त, एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल 27 जुलाई से 3 अगस्त तक रद्द रहेंगी।

11 दिन रद्द रहने वाली गाड़ियां

रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल 25 जुलाई से 4 अगस्त, विशाखापट्टनम रायपुर स्पेशल 26 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी।

देर से चलने वाली ट्रेनें

28 जुलाई को विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल विशाखापट्टनम से 3 घंटे व 4 अगस्त को विशाखापट्टनम से 3 घंटे और 25 जुलाई तिरुपति-बिलासपुर स्पेशल तिरुपति से 6 घंटे, 25 जुलाई को अहमदाबाद-पुरी स्पेशल अहमदाबाद से 3 घंटे देर से गंतव्य के लिए रवाना होगी।


Tags

Next Story