CG News: पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई, गणेश आयोजन की आड़ में काटे जा रहे पेड़

CG News: पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई, गणेश आयोजन की आड़ में काटे जा रहे पेड़
X
बीएसपी प्रबंधन ही इसे सहेजने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीएसपी की स्थापना के बाद से टाउनशिप में 40 लाख पौधे अबतक रोपे जा चुके हैं और इसमें से 16 लाख से ज्यादा पेड़ों को काटा जा चूका हैं। पढ़िए पूरी खबर...

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर(Bhilai city) में गणेश आयोजन की आड़ में हरे-भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। गणेश पंडाल ही नहीं अपितु उसके बगल में मेला लगाने के लिए ग्राउंड तैयार करने के नाम पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की रही है। मामले की शिकायत के बाद भी बीएसपी के जिम्मेदार अफसरों द्वारा इस मामले पर कोई कार्रवाई अबतक नहीं की गई है, नतीजतन हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं।


कई सालों से चल रही कटाई-स्थानीय निवासी

इस पुरे मामले को लेकर जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, पेड़ों को काटने का यह खेल पिछले कई सालों से चल रहा है। आयोजन समिति के पास गणेश पंडाल(Ganesh Pandal) के लिए काफी जगह है, चुकीं उनकी मंशा मेला लगवाने की है इसलिए जगह कम पड़ रही है। इसके चलते वो लोग सेंट्रल एवेन्यू रोड जो कि टाउनशिप का मुख्य मार्ग है, उसके किनारे के पेड़ों को भी धड़ल्ले से काटा जा रहा हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि मैंने देखा कि सेंट्रल एवेन्यू रोड सेक्टर 10 में तीन चार जेसीबी लगाकर पेड़ों को उखाड़कर फेंका जा रहा है। इसके बाद उसके ऊपर मुरुम डालकर उसे बराबर कर दिया गया, ताकि उस जगह पर मेला लगाया जा सके।

शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नहीं

लोगों कहा कि, जब वो इस मामले की शिकायत करने टीए बिल्डिंग स्थित बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट भी गई थीं। वहां पर मौजूद बीएसपी के अधिकारी उन्हीं से झगड़ा करने लगे। तब उन्होंने इस मामले की शिकायत बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के अधिकारी विजय शर्मा से भी की। उनका कहना है कि पिछले 5 सालों में 50 से अधिक शिकायत करने के बाद भी बीएसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

16 लाख पेड़ काटे जा चुके-आकड़े

भिलाई में टाउनशिप की हरियाली बीएसपी की एक बड़ी पहचान रही है, लेकिन दुखद बात तो यह है कि बीएसपी प्रबंधन ही इसे सहेजने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीएसपी की स्थापना के बाद से टाउनशिप में 40 लाख पौधे अबतक रोपे जा चुके हैं और इसमें से 16 लाख से ज्यादा पेड़ों को काटा जा चूका हैं। सेक्टर-2, गैराज रोड, सेंट्रल एवेन्यू, प्लांट रोड, तालपुरी रोड जैसे कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां की हरियाली को पूरी तरह से खत्म कर लोगों ने वहां अपना व्यवसाय शुरू कर दिया है। पहले जहां घने जंगल दिखाई दिया करते थे, वहां आज अघोषित रास्ते, झोपड़ियां और पक्के निर्माण भी हो चुके हैं।


कार्रवाई करने का काम पुलिस और कलेक्टर का-बीएसपी

इस पुरे मामले को लेकर बीएसपी प्रबंधन पीआरओ प्रशांत तिवारी ने कहा कि आपको गलत जानकारी दी गई है, जो पेड़ काटे गए थे वो पिछले साल काटे गए थे, इस साल ऐसा नहीं हुआ है। यह विभाग का दायरा है इस पर वन विभाग को कार्रवाई करना चाहिए, लेकिन उन्होंने नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि, बिना एनओसी के कोई आयोजन नहीं होता, बिजली का पैसा भी बीएसपी लेती है। जबकि आयोजन समिति का कुछ और ही कहना है। पीआरओ ने कहा कि पेड़ कटाई या बिना एनओसी मेला आयोजन पर पुलिस और जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए, यह हमारा दायरा नहीं।

Tags

Next Story