indravati river : छोटी सी नौका में बैठकर इंद्रावती नदी पार कर रहे थे 7 लोग, बीच मझदार में पलट गई नाव... फिर क्या हुआ...

पंकज भदौरिया - दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले (Dantewada district) में इंद्रावती नदी (indravati river) के कोडेनार घाट (Kodenar Ghat)में 7 ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई। नाव के पलटने से 3 ग्रामीण नदी के बीच फंसे और 3 ग्रामीण लापता हो गए। एक ग्रामीण ने जैसे - तैसे तैरकर अपनी जान बचाई गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों (police and divers )की टीम मौके पर पहुंची । मामला बारसूर थाना क्षेत्र (Barsoor police station area)का हैं।
बताया जा रहा है कि, सभी ग्रामीण बारसूर सप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे थे तभी कोडेनार घाट में 7 ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई। नाव के पलटने से 3 ग्रामीण नदी के बीच फंसे और 3 ग्रामीण लापता हो गए। एक ग्रामीण ने जैसे - तैसे तैरकर अपनी जान बचाई गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को ढूंढने की कोशिश कर रही है। फिलहाल अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS