शीतला माता मंदिर में लगा भक्तों का तांता: मन्नत लेकर पहुंचे भक्तजन, 116 ज्योति कलशों की स्थापना

शीतला माता मंदिर में लगा भक्तों का तांता: मन्नत लेकर पहुंचे भक्तजन, 116 ज्योति कलशों की स्थापना
X
भक्तजन माता रानी से मनवांछित इच्छाओं की पूर्ति के लिए जवारे और कलश मंदिरों में स्थापित करवाते हैं। इस वर्ष शीतला माता मंदिर में 116 ज्योति कलशों की स्थापना की गई है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के संत कबीर दास वार्ड नंबर 3 स्थित आदिशक्ति जगत जननी मां शीतला माता मंदिर में ज्योति कलशों की स्थापना बड़े ही भक्ति भाव के साथ की गई है। नौ दिवसीय नवरात्र पर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है और पूरे नौ दिवस तक अलग-अलग दिन माता रानी के नौ रूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं भक्तगण माता रानी से मनवांछित इच्छाओं की पूर्ति के लिए जवारे और कलश भी मंदिरों में स्थापित करवाते हैं। इस वर्ष शीतला माता मंदिर गोंदवारा में 116 ज्योति कलशों की स्थापना की गई है।

गोंदवारा ग्राम की कुलदेवी हैं शीतला माता

मंदिर के पुजारी रमेश ध्रुव ने बताया कि, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। 22 मार्च को 116 मनोकामना कलश स्थापित और जवारे बोए गए है। वहीं प्रतिदिन सुबह शाम आरती भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि, यह मंदिर बहुत पुराना है। पहले मंदिर छोटा था, जिसके बाद भक्तों के सहयोग से इस मंदिर का जीर्णोद्धार कर नया मंदिर बनाया गया है। यहां विराजमान शीतला माता गोंदवारा ग्राम की कुलदेवी के नाम से प्रसिद्ध है।

Tags

Next Story