INH- Haribhoomi Samvad 2023 : भूपेश ने किया बेहतर काम बढ़ेगा जीत का अंतर- सिंहदेव

INH- Haribhoomi Samvad 2023 : भूपेश ने किया बेहतर काम बढ़ेगा जीत का अंतर- सिंहदेव
X
आईएनएच- हरिभूमि के संवाद - 2023 में प्रमुख राजनीतिक दल के दिग्गज जुटे। दोनों दलों के नेताओं ने प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के तीखे और ज्वलंत सवालों का सामना किया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। अंबिकापुर में आयोजित आईएनएच- हरिभूमि के संवाद - 2023 में प्रमुख राजनीतिक दल के दिग्गज जुटे। दोनों दलों के नेताओं ने प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के तीखे और ज्वलंत सवालों का सामना किया। कांग्रेस ने दावा किया कि 85 फीसदी जनता भूपेश सरकार के काम से खुश है, वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के नेताओं ने भ्रष्टाचार को मुख्य वजह बताते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस पराजित करने का दावा किया।

■ डॉ. द्विवेदी जनता ने कांग्रेस पर - भरोसा किया, सरगुजा क्षेत्र में 14 में से सभी सीट में जीत भी मिली, क्या जानता का भरोसा कायम रहा?

■ टीएस सिंहदेव - 2018 की जीत ऐतिहासिक थी, इसे हर बार दोहराना संभव नहीं होता। 100% जीत आसानी से नहीं मिलती, यह कार्यकर्ताओं की मेहनत ही थी। सरगुजा क्षेत्र में यह बात उभरकर भी सामने आई थी कि इस क्षेत्र से मुख्यमंत्री चुना जाएगा इसलिए अधिक समर्थन मिला। जनताने जो भरोसा दिखाया था दिखाया था, वह काफी हद तक कायम भी रहा

■ डॉ. द्विवेदी - 2018 का घोषणा पत्र आपने बनाया था तो इस बार इनकार क्यों कर दिया?

■ टीएस सिंहदेव - इनकार जैसी कोई बात नहीं और इस बार जिम्मेदारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर को दी गई है और उन्हें पुरी तरह सहयोग दिया इसलिए । मेरी भी भागीदारी रहेगी।

■ डॉ. द्विवेदी- आप रमन सिंह को बड़े भाई और भूपेश बघेल को छोटा भाई बोलते हैं, तो सरकार कौन ठीक चल रहा है छोटा या बड़ा ?

■ टीएस सिंहदेव सरकार चलाने के सबके अपने तरीके होते हैं। - | डॉ रमन सिंह ने बतौर मुख्यमंत्री अच्छा काम किया इसलिए ही 15 साल सत्ता में रहे फिर कुछ कमियां आई जिसे जनता ने पसंद नहीं किया और सरकार बदल दी । वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काफी बेहतर काम किया है और जनता का प्यार उन्हें जरूर मिलेगा।

■ डॉ. द्विवेदी- आप जिन विभागों के मंत्री हैं उनमें कितना काम हुआ है ?

■ टीएस सिंहदेव - काम करने की गुंजाइश हमेशा ही होती है, फिर भी कोशिश रही है कि जनता की सुविधा के हिसाब से योजनाएं बनाकर काम किया जाए। प्रदेश में पहले 6 मेडिकल कॉलेज थे जिसमें से तीन के पास अपनी बिल्डिंग नहीं थी अब वह अपने भवन में शिफ्ट हो रहे हैं। चार और नए मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। 809 हेल्थ सेंटर खुल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में मैनपॉवर भी बढ़ा है। स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भर्ती की जा रही है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के लिए 374 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

■डॉ. द्विवेदी- भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, इससे कांग्रेस कितनी परेशान है ?

■टीएस सिंहदेव - यह लोकतंत्र है, इसमें कोई कमजोर नहीं होता। यह तो स्वीकार करना ही होगा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा भी है। मेरा व्यक्तिगत तौर पर यह मानना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के 32% - 32% वोटर हैं। 10% वोटर है जो कभी भी इधर से उधर हो जाते हैं और यही सरकार बनाते हैं। यह भी माना जाना चाहिए कि विपक्ष हमेशा मजबूत हो तभी लोकतंत्र सफल होता है।

■डॉ. द्विवेदी - क्या टीएस सिंहदेव भाजपा में जा सकते हैं, आपने तो चुनाव नहीं लड़ने का भी फैसला किया था ?

■टीएस सिंहदेव भारतीय जनता पार्टी से मेरे वैचारिक मतभेद हैं। और कई ऐसे मुद्दे हैं जिनसे मैं उनसे सहमत नहीं हो पाता, इसलिए भाजपा ज्वाइन करने का कोई सवाल ही होता है। जहां तक चुनाव नहीं लड़ने का फैसला है तो हाईकमान का हर फैसला स्वीकार है और चुनाव लडूंगा ।

■डॉ. द्विवेदी- सरगुजा सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस दावेदारों की भीड़ आ गई है, इस पर क्या कहेंगे?

■टीएस सिंहदेव - प्रदेश में पांच सीट ऐसी हैं जहां पर सिंगल नाम आए हैं। कांग्रेस में दावेदारों की भीड़ बता रही है यह लोकतंत्र है, लोकतांत्रिक प्रणाली है। कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की एक कतार है जिसके भरोसे राज्य में सरकार है।

■डॉ. द्विवेदी- इस बार 71 में से कितने विधायकों को फिर से टिकट मिलेगी?

■टीएस सिंहदेव पिछली बार दिन 90 लोगों को टिकट मिला था - उन सभी को फिर से प्रत्याशी बनाया जाना संभव नहीं है। परिस्थितियों बदली है स्थिति भी बदली है सर्वे के आधार पर टिकट देने की कोशिश की जा रही है।

■डॉ. द्विवेदी - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा ईडी और आईटी की बात करते हैं, आप क्या कहेंगे?

■टीएस सिंहदेव भाजपा की बात करें तो वह एक सेंट्रल की पार्टी हो गई है मोदी सर्वस्वीकार्य नेता है इसमें कोई गुरेज नहीं है और छत्तीसगढ़ के भाजपा के लिए सही नहीं है। अमित शाह अच्छे प्रबंधक हैं रणनीतिकार हैं लेकिन यही बीजेपी की राज्य में कमजोरी बनती जा रही है। राज्य के लीडरों का अभाव दिख रहा और मेरा मानना है कि यदि गड़बड़ी है तो ईडी और आईटी सभी पार्टियों पर कार्रवाई करें।

■डॉ. द्विवेदी - क्या इस बार जीत का अंतर बढ़ेगा और कांग्रेस को फिर मौका मिलना चाहिए?

■टीएस सिंहदेव - देखिए कांग्रेस को फिर से अवसर मिलना चाहिए क्योंकि हर उसे मुद्दे यह काम हुआ है जो की लोगों के हित में है और सब कुछ ठीक रहा तो इस बार जीत का अंतर भी बढेगा।

■ डॉ. द्विवेदी- कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे वह किस हद तक पूरे हुए ?

■ टीएस सिंहदेव कांग्रेस ने 2018 के घोषणा पत्र में 36 वादे किए थे उसमें से सभी बिंदुओं पर लगभग कमम पूरा हो चुका है। कर्ज माफी, 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, पीडीएस, तेंदूपत्ता लागत पर काम हुआ है। आत्मानंद स्कूल एक बड़ी पहल है।

कांग्रेस ने छग को पहचान दिलाने का किया काम

■ डॉ. द्विवेदी - आप 2003 से विधायक हैं इस बार के चुनाव को कितना आसान मानते हैं?

■ अमरजीत भगत - चुनाव हमेशा संघर्ष पूर्ण होता है। यह चुनाव भी कठिन है। फिर भी हर व्यक्ति को मालूम होता है कि उसने अपनी फसल में कितना पानी दिया है और कितना काम किया है और इसी हिसाब से उसे उत्पादन की उम्मीद रहती है।

■ डॉ. द्विवेदी - इस बार कांग्रेस में दावेदारों की भीड़ देखी जा रही है इसे किस रूप में देखते हैं?

■अमरजीत भगत - खुले दिल से आवेदन का मौका हर कार्यकर्ता को दिया गया था। यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और लोकतांत्रिक प्रणाली है । नई चुनौतियां भी हैं, जिसे हर कार्यकर्ता को सामना करना पड़ेगा ।

■ डॉ. द्विवेदी - कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल को किस रूप में देखते हैं?


■अमरजीत भगत - कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाने का काम किया है। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा का जाता था और इसी दिशा में भूपेश सरकार ने 85% लोगों के लिए योजनाएं बनाई है जिससे लोग लाभान्वित हैं।

■ डॉ. द्विवेदी- सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल से सीतापुर क्यों अछूता रहा ?

■अमरजीत भगत - सीतापुर में जल्दी आत्मानंद स्कूल खोले जाएंगे । इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान का सरकार ने किया है ।

■ डॉ. द्विवेदी - शिक्षा की बात कर रहे हैं। सरकार ने चुनाव से कुछ महीने पहले ही शिक्षा मंत्री को हटा दिया ऐसा क्यों ?

■अमरजीत भगत - संगठन स्तर पर इस बदलाव को किया गया है और यह पार्टी का निर्णय है।

जनता बोल रही है वक्त है पछतावे का, सरकार भाजपा की बनेगी : चंदेल

■डॉ. द्विवेदी- चुनाव नजदीक आ गए हैं और भाजपा अभी भी बहुत हौले-हौले चल रही है ऐसा क्यों?

■ नारायण चंदेल - ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम तेजी से चल रहे हैं, बैठकर हो रही हैं और सोच समझकर रणनीति बनाई जा रही है।

■ डॉ. द्विवेदी - भाजपा हमेशा अपने बूथ मजबूत होने की बात कहती है तो 2018 में हार क्यों हुई?

■ नारायण चंदेल - यह भी तो देखिए कि 15 साल तक भाजपा की सरकार राज्य में रही। 2018 के चुनाव में जरूर जनता को कुछ कमियां दिखाई दी होगी। इसलिए यह परिवर्तन हुआ। भाजपा का संगठन अभी भी मजबूत है।

■डॉ. द्विवेदी - कांग्रेस एक बार फिर धान खरीदी के सहारे चुनाव में जाने की बात और जीत की बात कर रही है?

■नारायण चंदेल - कांग्रेस सरकार ने यदि सबसे अधिक किसी को बेवकूफ बनाया है तो वह किसान ही है। धान खरीदी में 2183 रुपए मोटा धान का केंद्र सरकार दे रही है तो पतला धान का 2230 रुपए भी केंद्र से ही मिल रहा है । भूपेश सरकार अपना ढिंढोरा पीट रही है। कर्ज माफी भी राष्ट्रीयकृत बैंकों और निजी बैंकों का नहीं किया गया है । बोरे का पैसा केंद्र सरकार दे रही है और इसकी वसूली राज्य सरकार कर रही है ।मंडी टैक्स भी कांग्रेस ने अधिक कर दिया है। गिरदावरी के नाम पर छोटे और मध्य किसानों की खरीदी नहीं हो रही है।

■ डॉ द्विवेदी- ऐसा क्या है भाजपा के पास जो जाकर राज्य के लोगों बता रहे हैं, हर मुद्दा तो कांग्रेस ने छीन लिया है?

■नारायण चंदेलः जरा याद कीजिए 2018 में कांग्रेस ने पूरे राज्य में होर्डिंग लगवाया था कि वक्त है बदलाव का । अब जनता खुद बोल रही है वक्त है पछतावे का। अब सरकार राज्य में भरोसे का सम्मेलन कर रही है। हाल यह हो गया है कि लोग भूपेश है तो भरोसा की जगह भ्रष्टाचार को भरोसा है बोल रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरपंच तक को विरोध करने सड़क पर उतरना पड़ रहा है ।

■डॉ द्विवेदी - यदि कांग्रेस के साथ जनता का समर्थन नहीं है तो 2018 के बाद हर चुनाव वह जीत कैसे रही है ?


■नारायण चंदेल - यही तो कांग्रेस सरकार का छल है। किसनों की आंखों में धूल धोखा जा रहा है और ...दूसरे राज्यों से धान खरीद कर उसे राज्य में खपाया जा रहा है।

■डॉ द्विवेदी - इस बार क्या नारायण चंदेल भी भाजपा मे मुख्यमंत्री के रूप में चेहरे के रूप में देखें जा रहे हैं?

■ नारायण चंदेल - 2003 में जब भाजपा की सरकार बनी उसे समय मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं था । हमें बहुमत मिला और कुछ मिनट में ही हमने मुख्यमंत्री कौन होगा यह फैसला कर लिया। इस बार भी ऐसा ही होगा । प्रदेश में इस बार भाजपा की सरकार बन रही है यह बात तय मान लीजिए ।

■डॉ. द्विवेदी - चुनाव सर पर है और भाजपा अभी भी बैठक कर रही है, जनता के बीच कब जाएंगे?

■ नारायण चंदेल - हर पार्टी की कार्य करने की अपनी प्रणाली होती है। भाजपा का हर कार्यकर्ता बूथ पर सक्रिय है। कांग्रेस सरकार की नाकामियों और भाजपा के 15 साल के कार्य को लोगों के बीच जाकर बताया जा रहा है।

शराबबंदी के लिए गंगाजल की कसम खाने वाली सरकार, घर-घर शराब पहुंच रही : नेताम

■ डॉ. द्विवेदी क्या बीजेपी को - कोई डर है इसलिए ही अचार संहिता लगने से पहले ही 22 प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं?

■ राम विचार नेताम - हर चुनाव में कोई भी पार्टी हो वह जीतने के लिए अपनी रणनीति तैयार करती है। भाजपा ने भी इसी आधार पर अपनी पहली सूची जारी की यह भाजपा की कोर टीम ने एक क्राइटेरिया बनाया था उसी आधार पर उम्मीदवार घोषित किया गए हैं।

■ डॉ. द्विवेदी राम विचार नेताम - हमेशा अपने आप को छोटा कार्यकर्ता क्यों बोलते हैं जबकि वह लगातार अपने क्षेत्र से चुने हुए आ रहे हैं?

■ राम विचार नेताम - भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और यहां हर आदमी कार्यकर्ता और एक छोटा सा कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कार्यकर्ता ही है। सबकी जिम्मेदारी जरूर अलग होती है।

■ डॉ. द्विवेदी - भाजपा ने सरगुजा में 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन सीतापुर और अंबिकापुर में नहीं ऐसा आखिर क्यों?

■ राम विचार नेताम दोनों ही सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के लिए पार्टी की बैठकों में मंथन चल रहा है। जल्द ही उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे।


■ डॉ. द्विवेदी - क्या बीजेपी दूसरी पार्टियों से बेहतर उम्मीदवारों की तलाश कर रही है।

■ रामविचार नेताम हर पार्टी बेहतर उम्मीदवार तलाश करती है ताकि उसे सीट से उसको जीत मिल सके। यह बात लेकिन तय है कि इस बार हवा बदली है और रूख बदला है। अब सीता और अंबिकापुर अवैध गढ़ नहीं रह गया है।

■ डॉ. द्विवेदी - पिछली बार भाजपा की राज्य में बुरी तरह हार हुई है इस बार किन मुद्दों को लेकर जाएंगे?

■ राम विचार नेताम - छत्तीसगढ़ में भाजपा 2003 से कम कर रही है सरगुजा की बात करें तो नक्सलवाद से यह क्षेत्र जल रहा था उसे खत्म किया गया है। किसान गरीब सबके लिए काम हुआ। 2018 में कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे करते हुए सरकार बनाई और लोगों ने भूल भुलैया में आकर वोट भी दे दिया। लेकिन अब राज्य की जनता जान चुकी है कि यह भूपेश सरकार नहीं ठगेस सरकार है। कांग्रेस विधायकों को यह हाल है कि उनका उन्हीं के क्षेत्र में घुसना मुश्किल हो रहा है।

■ डॉ. द्विवेदी - पूरे प्रदेश की बात आप कर रहे हैं आपके क्षेत्र रामानुजगंज में क्या हो रहा है?

■ राम विचार नेताम - वहां मैं नहीं जनता चुनाव लड़ रही कि, रामविचार नेताम तो सिर्फ एक नाम है। बड़ी बात यह है कि कांग्रेस से तो उसे क्षेत्र में कोई बच ही नहीं गया है। सब भाजपा के झंडे तले आ गए हैं। जहां तक काम की बात है तो भाजपा सरकार में सबसे अधिक बजट सरगुजा क्षेत्र के लिए ही मिला था । इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और ट्राईबल के फील्ड में खासतौर पर काम हुआ है। पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया और क्षेत्र में बदहाली आ गई है ।

■ डॉ. द्विवेदी आप पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं क्या अपने विधानसभा क्षेत्र में ही काम करेंगे या सरगुजा - के दूसरे विधानसभा में भी प्रचार के लिए जाएंगे?

■ राम विचार नेताम - मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं संगठन का जैसा आदेश होगा उसी हिसाब से क किया जाएगा। भाजपा के कार्यकर्ता हर बूथ पर हैं ।

■ डॉ . द्विवेदी - इस बार किन मुद्दों को लेकर जाएंगे ताकि जनता का विश्वास जीत सकें ।

■ राम विचार नेताम - मुद्दे तो इतने हैं कि कांग्रेस सरकार इस बार जवाब देते हुए थक जाएगी । गंगाजल हाथ में लेकर शपथ लिया गया था कि शराबबंदी की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका । यहां तक की शराब अब घर तक पहुंच रही है। उसमें भी भ्रष्टाचार करते हुए टैंकर वाला पानी बोतल में भरकर लोगों को पिला दिया गया इससे कई लोग बीमार पड़ गए। खनिज घोटाला, दवा खरीदी घोटाला तो अलग बात है।

Tags

Next Story