INH Impact : शराब पीकर अस्पताल में नर्सों से बदसलुकी करने वाला RMA सस्पेंड, सुकमा कलेक्टर के क्विक एक्शन से कर्मियों को राहत

सुकमा। शराब पीकर उत्पात मचाने और नर्सेस के साथ बदसलूकी करने वाले आरएमए संजय वर्मा को कलेक्टर के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। डॉक्टर की इस हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद आईएनएच न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि कल शाम यह खबर, और इस खबर से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था। आईएनएच न्यूज ने यह खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसमें बताया गया था कि सुकमा जिले के संवेदनशील क्षेत्र सौतनार में पीएससी इंचार्ज के रूप में पदस्थ आरएमए संजय वर्मा शराब के नशे धुत्त रहते हुए न केवल उत्पात मचा रहा है, बल्कि सहयोगी स्टाफ के साथ बदतमीजी भी कर रहा है। नर्सेस भी संजय वर्मा की बदतमीजी से पीड़ित हैं।
आईएनएच न्यूज द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद कलेक्टर चंदनकुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया। कलेक्टर चंदनकुमार ने तुरंत सीएमएचओ से इस संबंध में बातचीत की। कलेक्टर ने मामले की जानकारी लेने के बाद सीधे सस्पेंड करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के बाद संजय वर्मा को निलंबित कर दिया गया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS