MP में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई, प्रेम-प्रसंग के कारण हुई अमानवीय वारदात

MP में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई, प्रेम-प्रसंग के कारण हुई अमानवीय वारदात
X
पीड़ित युवक का कहना है कि उसे कुछ लोग रात को 8 बजे ले गए और 2 दिन तक मारपीट की, साथ ही पीड़ित युवक के घर वालों को मारने की धमकी भी दी है। पढ़िए पूरी खबर-

शिवपुरी। जिले के गौशाला निवासी एक दलित युवक को अज्ञात लोगों ने रात को बंधक बनाकर ले गए और जमकर मारपीट की। मारपीट करने वालों ने मरघट के पास युवक को हाथ पैर बंधा छोड़कर भाग गए। बताया जा रहा है कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला है, हालांकि चूंकि अभी पुलिस की जांच अधूरी है, इसलिए बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं है।

पीड़ित युवक के चिल्लाने की आवाज आसपास के लोगों को मिली। तब इसकी सूचना देहात थाना पुलिस तक पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधे और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित युवक का कहना है कि उसे कुछ लोग रात को 8 बजे ले गए और 2 दिन तक मारपीट की, साथ ही पीड़ित युवक के घर वालों को मारने की धमकी भी दी है। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है।

Tags

Next Story