सांसद सोनी की पहल : केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले, रायपुर क्षेत्र को आबंटित 100 करोड़ के कामों में गति लाने की मांग

सांसद सोनी की पहल : केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले, रायपुर क्षेत्र को आबंटित 100 करोड़ के कामों में गति लाने की मांग
X
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से रायपुर सांसद सुनील सोनी ने मुलाकात की। सांसद सोनी ने केंद्रीय मंत्री से विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। इसमें सड़क बनाने सहित विकास के काम शामिल है। इस पर विभिन्न विकास कार्यों की सहमति मिली है।

रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से रायपुर सांसद सुनील सोनी ने मुलाकात की। सांसद सोनी ने केंद्रीय मंत्री से विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। इसमें सड़क बनाने सहित विकास के काम शामिल है। इस पर विभिन्न विकास कार्यों की सहमति मिली है। इसमें रायपुर लोकसभा के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति मिली। सिलयारी के अंतर्गत आने वाले रेलवे लाइन को लेकर सहमति मिली। साथ ही छेरी खेड़ी में ब्रिज बनाने को लेकर भी सहमति मिल गई है। सांसद सोनी ने रायपुर-धमतरी फोरलेन को लेकर भी बात कही, इस केंद्रीय मंत्री ने जल्द काम पूरे होने का आश्वासन दिया है। सांसद श्री सोनी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने रायपुर से बलौदाबाजार सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करने की भी स्वीकृति दे दी है। वहीं आदिवासियों के सरनेम में त्रुटि के कारण लाभ नहीं मिलने के मामले में केंद्रीय जनजातीय मामलात मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदिवासियों को लेकर कई आश्वासन दिए।

वही सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के काम ठप पड़े हैं। इसे केंद्र सरकार से आग्रह करके डेवलपमेंट करवाएंगे। राज्य सरकार पर भरोसा नहीं है। दूसरे राज्य में जाकर झूठ बोलती है और राज्य में ध्यान नहीं दे रही है। सांसद सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराधियों का गढ़ बन गया है। अपराधियों को यह उनका घर लगता है। सरकार का अपराधियों पर अंकुश नहीं है। बच्चों और माताओं को सुरक्षा देना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है।

Tags

Next Story