CG News : गांव के करीब पहुंचे घायल भालू को बचाया नहीं जा सका, वन अफसरों ने किया अंतिम संस्कार...

आकाश सिंह पवार/पेंड्रा- छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में भालू की मौत हो गई, मंगलवार को पहले भालू के मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ था। लेकिन बाद में पता चला कि, वो घायल हो गया है। अब उसी भालू की मौत हो गई है। मरवाही वनपरिक्षेत्र के दानीकुंडी गांव में घायल भालू की मौत हुई है।
दरअसल, दानिकुंडी बीट में भालू बस्ती के नजदीक पहुंचा था, बस्ती के नजदीक भालू के पहुंचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। वहीं भालू को खदेडने की कोशिश में लोग जुट गए थे, खदड़ने के दौरान ग्रामीणों को पता चला की भालू घायल अवस्था में है और चलने में असमर्थ है। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। इस मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग रेस्क्यू टीम के माध्यम से भालू का रेस्क्यू किया गया। लेकिन भालू की कुछ देर बाद मौत हो गई, इसके बाद वन विभाग की आधिकारियों की उपस्थिति में भालू का पीएम करवा कर अंतिम संस्कार किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS