मां के सामने मासूम की मौत : राखी बांधकर घर जा रही थी महिला, आंखों के सामने ही ढाई साल के बेटे को ट्रेलर ने रौंदा...

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गुरुवार को अपने भाई को राखी बांधकर घर जा रही महिला के सामने ही उसके ढाई साल के बच्चे को ट्रेलर ने रौंद दिया। बेटे के ऊपर से ट्रेलर गुजरता देख मां की चींख निकल गई और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। तुरंत 112 एंबुलेंस से बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा जेवरा सिरसा चौक के पास हुआ। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे में आधे घंटे तक चक्काजाम कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला भिलाई तीन थाना क्षेत्र का है।
भाई को राखी बांधकर घर जा रही थी महिला
टीआई मनीश शर्मा ने बताया कि कल शाम करीब 7 बजे के जेवरा सिरसा चौक के पास एक सड़क दुर्घटना हुई। इसमें दुर्ग गया नगर निवासी 38 वर्षीय मीरा देवांगन की आंख के सामने उसके ढाई साल के मासूम शिवांग चंद्रा को ट्रेलर ने रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मीरा श्याम नगर भिलाई-3 अपने मायके आई थी। यहां उसने अपने भाई को राखी बांधी। इसके बाद देर शाम को दुर्ग जाने मायके से निकली। वह शिवांग का हाथ पकड़कर एनएच के डिवाइडर को पार कर रही थी। उसी बीच शिवांग हाथ छुड़ाकर फोरलेन की तरफ भागा और सामने से गुजर रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया। रायपुर की ओर जा रहा ट्रेलर मासूम को कुचलते हुए आगे निकल गया। ट्रेलर को आगे जाकर चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा।
लोगों ने एनएच किया जाम
मामले में पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भी आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो गए। उन्होनें एनएच की सड़क को जाम कर दिया। लोगों ने ट्रेलर को चारों तरफ से घेर लिया था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक एनएच में चक्काजाम रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS