गायों की मौत के मामले में जांच कमेटी का गठन, बिलासपुर ADM करेंगे अध्यक्षता

बिलासपुर। मेड़पार बाजार में बेजुबान 50 से अधिक गायों की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन किया है। बिलासपुर ADM बीएस उइके की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। इनमें अध्यक्ष अतिरिक्त कलेक्टर, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा, उप संचालक कृषि व SDM कोटा को शामिल किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने जांच टीम गठित की है। कलेक्टर ने जांच कमेटी को तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
बता दें बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मेड़पार में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा एक बंद कमरे में रखे जाने से करीब 47 गायों की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना के तहत बनाए जा रहे गौठान, रोका-छेका अभियान और गोधन न्याय योजना का उद्देश्य पशुधन की सुरक्षा है पशुओं को किसी भी तरह की हानि पहुंचाना नहीं है। इस संबंध में सभी ग्राम पंचायतों को पूर्व में ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
तखतपुर के मेड़पार गांव में पशुओं की मौत की खबर का रोका-छेका अभियान से कोई संबंध नहीं है। राज्य में रोका छेका अभियान विगत 30 जून को समाप्त हो गया है और रोका-छेका अभियान के तहत जानवरों से फसलों को बचाने के लिये उन्हें खुले वातावरण में गौठान में रखे जाने के निर्देश दिए गए थे। इस घटना में स्थानीय व्यक्तियों ने पशुओं को एक भवन में बंद कर के रख दिया। यह ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित गौठान नहीं था।
इस संबंध में कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया कि- 'इस मामले में जांच के लिए टीम का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता एडिशनल कलेक्टर रैंक के अफसर कर रहे हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'
इसके अलावा उन्होंने ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए जिले के लोगों और जिला पंचायत सदस्यों से अपील की है।
देखिये आदेश :-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS