संवेदनहीनता: थाने में ही घंटों दर्द से कराहती रही रेप पीड़िता मासूम, एंबुलेंस का इंतजार करती रही पुलिस... भाजपाइयों ने थाना घेरा, हाईवे पर लगाया जाम

हेमंत वर्मा- धरसींवा। देश में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। धरसीवा में शुक्रवार को एक पांच साल की मासूम 15 साल के नाबालिग की दरिंदगी की शिकार हो गई। हद तो तब पार हुई जब पीड़िता के परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन पीड़िता को अस्पताल ले जाने की बजाय रात 8 बजे तक सरकारी एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे। दर्द और खून से लथपथ बच्ची थाने में ही कराहती रही।
बेबस परिजन उसकी कराह को बर्दाश्त करते रहे लेकिन खाकी पर मानो कोई असर ही नहीं हुआ। दोपहर से शाम हुई और शाम से रात लेकिन सरकारी एम्बुलेंस नहीं पहुंची। बच्ची की हालत इतनी खराब हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी था। जब रात तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो परिजनों और ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने विरोध शुरू किया तो पुलिस ने उसे अपनी गाड़ी से देर रात रायपुर पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है।

पुलिस और प्रदेश महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमा-झटकी
वहीं, शुक्रवार को प्रदेश महिला मोर्चा के आह्वान पर भाजपा मण्डल और महिला मोर्चा के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे थाने का घेराव किया। साथ ही थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत को हटाने की, दुष्कर्म पीड़िता को 50 लाख रुपये मुआवजे देने और आरोपी को फांसी देने की मांग करने लगे। इसे लेकर पुलिस और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ जम कर झूमा-झटकी भी हुई।
एंबुलेंस को हर साल होता है करोड़ों का भुगतान
शासन ने सरकारी एंबुलेंस चलाने के लिए जिस एजेंसी को ठेका दिया है उसे करोड़ों रुपए का हर साल भुगतान किया जाता है। लेकिन सुविधाएं नाममात्र की है। खासकर ग्रामीण इलाकों में सहीं समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही है। सड़क दुर्घटना, मर्डर, मारपीट जैसे अधिकांश मामलों में घायलों को पुलिस के डॉयल 112 की गाड़ियों से ही अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
नाबालिग ने इस तरह दिया घटना को अंजाम
बच्ची की जान-पहचान नाबालिग आरोपी से थी। वह बच्ची को अपने साथ सूनसान इलाके में ले गया। वहां उसने बच्ची से रेप किया और मौके पर से फरार हो गया। जब परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वे बच्ची को लेकर थाना पहुंचे। फिलहाल आरोपी को पकड़ लिया गया है और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS