अंदर छात्र-छात्राएं दे रहे थे परीक्षा : इधर बदमाशों ने डिक्की से पार कर दी मोबाइल और पर्स

अंदर छात्र-छात्राएं दे रहे थे परीक्षा : इधर बदमाशों ने डिक्की से पार कर दी मोबाइल और पर्स
X
स्कूल में कक्षा 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्रों की दुपहिया की डिक्की से बदमाशों ने दर्जनभर मोबाइल और पर्स चोरी कर ली। छात्रों ने स्कूल के सामने अपनी दुपहिया वाहन पार्क की थी। छात्रों को इस बात की जानकारी परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने पर मिली।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित एक स्कूल में कक्षा 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्रों की दुपहिया की डिक्की से बदमाशों ने दर्जनभर मोबाइल और पर्स चोरी कर ली। छात्रों ने स्कूल के सामने अपनी दुपहिया वाहन पार्क की थी। छात्रों को इस बात की जानकारी परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने पर मिली। इसके बात छात्रों ने अपने प्रिंसिपल से मोबाइल चोरी की शिकायत की, तो प्रिंसिपल ने हाथ खड़े कर दिए। जब छात्रों को इस संबंध में किसी तरह की मदद नहीं मिली तो वे परिजनों को घटना की जानकारी ​दी। इसके बाद परिजनों ने थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। मामला खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत डब्लूआरएस स्थित केंद्रीय विद्यालय का है।

पुलिस ने बताया कि सेंट्रल स्कूल में 10-12वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही है। शनिवार सुबह 10 बजे से 12वीं की परीक्षा थी। स्कूल के सामने छात्रों के लिए पार्किंग की व्यवस्था थी। स्कूल में मोबाइल व पर्स लेने जाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए छात्रों ने अपने गाड़ी की डिक्की में मोबाइल और पर्स रखा और परीक्षा देने चले गए। तीन घंटे बाद परीक्षा हॉल से बाहर आए तब उन्होंने जैसे ही डिक्की चेक की उसमें मोबाइल व पर्स गायब मिला। पहले दो छात्रों की मोपेड से मोबाइल गायब होने का पता चला। उसके बाद जैसे जैसे छात्र बाहर आते गए, पीड़ितों की संख्या बढ़ती गई। देखते ही देखते एक दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं इकट्ठा हो गए।

नहीं तोड़ा किसी भी गाड़ी का लॉक

पुलिस के अनुसार उठाईगिरी करने वाले आरोपियों ने किसी भी गाड़ी का लॉक नहीं तोड़ा है। जितने गाड़ियों में चोरी हुई सभी मोपेड है। चोरों ने मोपेड की डिक्की को विशेष तकनीक से उठाया और भीतर से सामान निकाल लिया। पुलिस को चोरों का कोई क्लू नहीं मिल पाया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही आसपास के आधा दर्जन बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story