CG Election : चुनावी तैयारियों को लेकर गांवों का निरीक्षण, गांवों में बनाये जायेंगे मतदान केंद्र

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। चुनावी तैयारियों को लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप और सीआरपीएफ अधिकारी विकास कठेरिया के नेतृत्व में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ अधिकारी विकास कठेरिया और दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने नक्सल प्रभावित बारसूर थाना अर्न्तगत आने वाले इन्द्रावती नदी के उस पार माड़ क्षेत्र के चेरपाल, हांदावाड़ा, हितावाड़ा छोटेकरका और पाहुरनार ग्रामों के बने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
गांवों में ही शिफ्ट होंगे मतदान केंद्र
बातचीत के दौरान अधिकारियों ने बताया कि, पहले इन गांव के ग्रामिणों को मतदान के लिये लंबी दूर तय करनी पड़ती थी पर अब वे अपने गांवों में ही मतदान कर पायेंगे। चुनावी दिक्कतों को दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन ने Fair,Free,Safe & Secure मतदान करवाने के लिये आज जिले के प्रमुख अधिकारियों ने थाना, मतदान केन्द्रों का स्वयं दौरा किया। हर बार चुनाव में इन मतदान केन्द्रों को अन्य ग्रामों में स्फ्टि किया जाता था पर इस बार इन्हीं गांवों में मतदान केंद्रों को स्थापित किया जायेगा। इस क्षेत्र मे जमीनी हालातों में बदलाव आया है, जिससे दूर दराज के गांवों में पोलिंग बुथ स्थापित करने में मदद मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS