Death- इंस्टाग्राम पोस्ट ने युवक की ली जान : लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की स्टोरी...फिर क्या हुआ...पढ़िए

Death-  इंस्टाग्राम पोस्ट ने युवक की ली जान : लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की स्टोरी...फिर क्या हुआ...पढ़िए
X
इंस्टाग्राम में एक पोस्ट को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि, एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ गई।...पढ़े पूरी खबर

जितेंद्र सोनी/जशपुर- इंस्टाग्राम (Instagram) में एक पोस्ट को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि, एक युवक को अपनी जान गवानी (Death) पड़ गई। जी हां जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बाधरकोना की यह घटना बताई जा रही है। जहां एक युवक को तीन युवकों ने ऐसा पीटा की उसकी मौत हो गई, पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें, बाधरकोना की एक लड़की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) पर एक फोटो स्टोरी में लगाती है और ये स्टोरी एक नई कहानी को जन्म दे देती है। लड़की ने जो स्टोरी लगाई थी, वो स्टोरी में जो फोटो थी...उस फोटो में मृतक निखिल गुप्ता के घर में मैगी खाते हुए उस लड़की की फोटो दिखाई दे रही थी। इसी फोटो को लेकर लड़की के पहले यानी एक्स प्रेमी विकास भगत बौखला गया और फोन कर मृतक से विवाद करना शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया की मृतक निखिल गुप्ता पहले लड़की के पूर्व प्रेमी विकास भगत को पीटा और फिर लड़की के पूर्व प्रेमी विकास भगत ने अपने दो साथियों के साथ मृतक की बेदम पिटाई कर दी। जिसमें मृतक के सर में गंभीर चोट आ गई और मारपीट से सिर में आई चोट की वजह से युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई...

घटना के बाद मृतक के परिजन ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या के मामले में अपराध कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में मुख्य आरोपी विकास भगत और उसके दो साथी अर्जुन और मलय हैं। तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर है, पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags

Next Story