रोचक मामला : दो लोगों में बकरे को लेकर छिड़ी जंग, अम्मा के आते ही खत्म हुआ विवाद

रोचक मामला : दो लोगों में बकरे को लेकर छिड़ी जंग, अम्मा के आते ही खत्म हुआ विवाद
X
अंबिकापुर से एक रोचक मामला सामने आया है। यहां एक बकरे को लेकर दो लोगों ने बीच विवाद हो गया। वहीं बकरे को लेकर विवाद का पटाक्षेप तब हुआ जब पुलिस ने बकरे की अम्मा को थाने में बुलवाया। पढ़िये पूरा मामला-

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के अंबिकापुर से एक रोचक मामला सामने आया है। यहां एक बकरे को लेकर दो लोगों ने बीच विवाद हो गया। वहीं बकरे को लेकर विवाद का पटाक्षेप तब हुआ जब पुलिस ने बकरे की अम्मा को थाने में बुलवाया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दरअसल नगर के घुटरापारा निवासी राजू दास और प्रहलाद नायक के बीच एक बकरे को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने बकरे की अम्मा को बुलाया और जब बकरा अपनी अम्मा के पास दौड़कर पहुंचा तो मामला तत्काल खत्म हो गया। यह रोचक मामला चर्चा का विषय बना रहा।


Tags

Next Story