अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: समर्थन संस्था ने आयोजित किया भव्य कार्यक्रम, महिलाओं का किया गया सम्मान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: समर्थन संस्था ने आयोजित किया भव्य कार्यक्रम, महिलाओं का किया गया सम्मान
X
समर्थन संस्था ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस दौरान महिलाओं ने खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में संध्या पवार जिला सदस्य मौजूद रहीं। पढ़िए ये खबर...

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के ग्राम छोटेडोंगर में समर्थन संस्था नारायणपुर के कार्यकर्ताओं, DC क्षितिज दास और BC राजेंद्र कुमार महावीर ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संध्या पवार जिला सदस्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अमन दास, विशेष अतिथि के रूप में तरुणलता नाग, शांति बेलसरिया, मालती भारद्वाज, भागेश्वरी रावते, प्रेमबत्ती कचलाम, नीराबाई सेन, फुलेश्वरी सेन, पूजा बैठारू, निरापात्र, सुकमती सोनवानी,श्री बुद्धेश्वर घरत मौजूद रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में समूह के सदस्य, पंच, सरपंच, मितानिन, शिक्षक और समुदाय के महिलाओं की भागीदारी रही।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का शुभारंभ वहां मौजूद अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी और भारत माता के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद पूजा-अर्चना करते हुए कार्यक्रम का श्री गणेश किया। मंचासिन अतिथियों का स्वागत करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में उद्बोधन के लिए मुख्यातिथि को आमंत्रित किया गया। इसमें सभी मंचासीन अतिथियों ने महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों और समाज में उनकी भूमिका के बारे में बताया। इसके साथ ही महिलाओं ने खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में वहां मौजूद सभी महिलाओं और लड़कियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सार्थक बनाया।

अतिथियों और महिलाओं को भेंट किया उपहार

खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को उपहार भेंट किया गया। वहीं अतिथियों को श्रीफल भेंट किया गया और सभी के भोजन के बाद कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Tags

Next Story