'सिद्धहस्त योगी' : पूर्व चीफ सेक्रेटरी विवेक ढांड के कठिन योगाभ्यास देख दंग रह गए लोग

सिद्धहस्त योगी : पूर्व चीफ सेक्रेटरी विवेक ढांड के कठिन योगाभ्यास देख दंग रह गए लोग
X
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड ने भी योग किया। उन्होंने सायकस नामक योग समूह के साथ योग की विभिन्न कठिन मुद्राओं का जितनी आसानी से प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ था। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ सेक्रेटरी और वर्तमान में 'रेरा' के अध्यक्ष विवेक ढांड का योग कौशल देख मौजूद लोग अचंभित रह गए। सायकस नामक योग समूह के साथ मिलकर 64 साल आयु वाले श्री ढांढ ने जिस तरह से योग कला काप्रदर्शन किया वह वाकई हतप्रभ करने वाला थ। ऐसा लग रहा था मानो श्री ढांढ सिद्धहस्त योगी हों। इतनी उम्र में भी योग के प्रति उनकी लगन वाकई सभी के लिए प्रेरणादायी है। श्री ढांड ने इस अवसर पर आमजन को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रतिदिन योग करने तथा योग को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया।

Tags

Next Story