अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश : एटीएम की अदला-बदली कर ठगी, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में 100 से अधिक घटनाओं को दे चुके अंजाम...

अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश : एटीएम की अदला-बदली कर ठगी, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में 100 से अधिक घटनाओं को दे चुके अंजाम...
X
गिरोह के लोगों के पास एक चार पहियां वाहन है जिसमें ये जगह-जगह घूमते है। ये गिरोह एटीएम बूथ में जाकर एटीएम की अदला-बदली कर फिर उनको अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने आरोपियों को कैसे पकड़ा पढ़िये-

अंबिकापुर। एटीएम की अदला-बदली कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। ये गिरोह कार जगह-जगह घूमकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे। ये आरोपी झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में 100 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसके साथ ही सरगुजा संभाग में 20 से अधिक मामलों में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में लोगों से ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह घूम रहा है। ये गिरोह लोगों को बड़ी चलाकी से अपना शिकार बनाता है। गिरोह के लोगों के पास एक चार पहियां वाहन है जिसमें ये जगह-जगह घूमते है। ये गिरोह एटीएम बूथ में जाकर एटीएम की अदला-बदली कर फिर उनको अपना शिकार बनाते थे। उनके खाते से सारे पैसें पार कर देते। पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से 7 लाख नकद, एक देसी पिस्टल, तीन मैगजीन, एक जिंदा कारतूस, दो स्वाइप मशीन 11 एटीएम और डेबिट कार्ड, 7 नग मोबाइल सहित कई तकनीकी साक्ष्य बरामद किया गया है।

Tags

Next Story