VIDEO: छत्तीसगढ़ में बूस्टर डोज की शुरूआत : इन जिलों के 37 कार्यालयों में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू होगा। टीके की यह खुराक बीमार बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जानी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। सुबह 10.30 बजे टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी.आर. भगत ने बताया, प्रदेश में कोरोना टीके की बूस्टर डोज पहले से संचालित केंद्रों पर ही लगाई जाएगी। इसके लिए अलग से पंजीयन कराने की जरूरत नहीं है। सुविधा के लिए ऑनलाइन टाइम स्लॉट बुक कराया जायेगा। केंद्र पर पहुंचने पर पहले पंजीयन के समय पहले रजिस्टर कराया मोबाइल नंबर और पहचान पत्र जरूरी है। उसी के आधार पर प्रक्रिया आगे बढ़ाया जाएगा। इस चरण के तहत एक अतिरिक्त डोज दी जानी है। इसके लिए 16 लाख से अधिक ऐसे बुजुर्ग अनुमानित हैं जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इनके साथ तीन लाख 40 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों और 3 लाख 20 हजार के करीब फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीके की यह तीसरी डोज लगनी है
दूसरे डोज के 9 महीने बाद लग सकता है बूस्टर डोज
ऐसे सभी लोग जिनको दूसरे डोज लग चुका है तो इसके 9 महीने बाद, इस खुराक के पात्र होंगे। ऐसे लोगों को प्रिकॉशन डोज के रूप में एक अतिरिक्त खुराक लगाई जाएगी।10 जनवरी को जिले के 37 सरकारी कार्यालयों में सुबह 10.30 बजे से टीकाकरण शुरू हो गया है। यह केंद्र कमिश्नर कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, नगर निगम रायपुर, नगर निगम बीरगांव, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जैसे कार्यालयों में बनाये गये है। देखिये वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS