माँ दंतेश्वरी को राजपरिवार का न्योता : बस्तर दशहरा में शामिल होने किया गया आमंत्रित, मां की डोली आज जाएगी जगदलपुर

माँ दंतेश्वरी को राजपरिवार का न्योता : बस्तर दशहरा में शामिल होने किया गया आमंत्रित, मां की डोली आज जाएगी जगदलपुर
X
मंगल पत्रिका में बस्तर दशहरे का आमंत्रण सौंपने बस्तर महाराज कमलचंद भंजदेव परिवार सहित पहुँचे। राजपरिवार ने 600 साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए आज माँ दंतेश्वरी को मंगल पत्रिका में बस्तर दशहरे का आमंत्रण सौंपा। पढ़िए पूरी खबर...

पंकज सिंह भदौरिया/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने के लिए माँ दंतेश्वरी को निमंत्रण देने शुक्रवार को राजपरिवार दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर पहुँचे। मंगल पत्रिका में बस्तर दशहरे का आमंत्रण सौंपने बस्तर महाराज कमलचंद भंजदेव परिवार सहित पहुँचे थे। यहां भव्य गाजे-बाजे के साथ बस्तर राजपरिवार का दंतेश्वरी मंदिर में स्वागत सत्कार हुआ।

600 साल पुरानी परंपरा निभाई राजपरिवार ने

उल्लेखनीय है कि 600 साल पुरानी परंपरा आज भी राजपरिवार की ओर से ही निभाई जा रही है। बस्तर राजपरिवार की कुलदेवी माँ दंतेश्वरी है और बस्तर राजा माँ दंतेश्वरी देवी के प्रधान पुजारी है। आज के दिन माँ दंतेश्वरी की डोली बस्तर दशहरे में शामिल होने के लिए निकलती है और जगदलपुर राजमहल में जाती है। बस्तर दशहरा 75 दिनों तक चलने वाला दशहरा पर्व का यह एक सबसे महत्वपूर्ण पल है। इसी कड़ी में इस साल भी राजपरिवार ने आज माँ दंतेश्वरी को मंगल पत्रिका में बस्तर दशहरे का आमंत्रण सौंपा। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story