IPL सट्टा शबाब पर : दो सटोरियों से 45 हजार नकद और लाखों की पट्टी बरामद

IPL सट्टा शबाब पर : दो सटोरियों से 45 हजार नकद और लाखों की पट्टी बरामद
X
आईपीएल मैच में सट्टा खेलाते हुए पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। शहर के मुड़ापार क्षेत्र में सट्टा का अवैध कारोबार चल रहा था। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दोनों को पकड़ लिया।

कोरबा। आईपीएल मैच में सट्टा खेलाते हुए पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। शहर के मुड़ापार क्षेत्र में सट्टा का अवैध कारोबार चल रहा था। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दोनों को पकड़ लिया। दोनों के पास से लाखों की सट्टा पट्टी, करीब 45 हजार रुपए नकदी रकम,एक एलईडी टीवी और तीन मोबाईल जब्त किया गया है। बताया जा रहा है,कि रवि निषाद और पदुम सूर्यवंशी सट्टा खिलाने का काम कर रहे थे। पुलिस कार्रवाई में उनके पास से दोनों के खिलाफ चार क जुआ एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story