करोड़ों के आईपीएल सट्टे का भांडा फूटा, दुबई से जुड़े हैं सट्टे के तार, 7 गिरफ्तार

कांकेर। क्रिकेट के महाकुम्भ आईपीएल में लग रहे करोड़ों के सट्टे का कोतवाली पुलिस ने भांडा फोड़ दिया है। करोड़ो के लेनदेन के सबूत और 1 लाख रुपये नगद रकम के साथ 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस सट्टे के तार दुबई से जुड़े होने के भी अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसकी जांच की जा रही है। 15 दिन में दूसरी बार कोतवाली पुलिस ने आईपीएल सट्टे के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है, इसके पहले भी 50 लाख से अधिक का सट्टा का खुलासा पुलिस ने किया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 3 लोग एक कार में घूम-घूम कर ऑनलाइन सट्टा ख़िला रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने माकड़ी के नजदीक मुखबिर के बताए स्थान में दबिश दी, जहां एक लाल रंग की कार देवव्रत विश्वास, कमलेश मजूमदार और हर्षित सरकार संदिग्ध अवस्था में मिले। पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने महादेव एप के माध्यम से आईपीएल में सट्टा खिलाने का अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों ने जगदलपुर में बकायदा एक फ्लैट ले रखा था जिसे बेस बनाकर आईपीएल सट्टे का कारोबार कर रहे थे। आरोपियो की निशानदेही पर उनके अन्य साथी हिमेन्द्र कुमार निवासी उत्तर प्रदेश, रुकेश कुमार निवासी रांची, रोहित गुप्ता सतना मध्यप्रदेश को भी पुलिस ने जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक लाख नगद, 15 मोबाइल, 35 एटीएम कार्ड, 40 बैंक पासबुक भी बरामद किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS