IPL के सथ ही परवान चढ़ने लगा सट्टे का धंधा, चौके-छक्के पर लग रही बोलियां : हार-जीत पर लग रहे भाव

पुलिस के हत्थे चढ़े 6 सटोरिए, हाईटेक तरीके से चला रहे थे सट्टा
रायपुर। IPL का दूसरा हाफ अभी शुरू ही हुआ है, और उसके साथ ही रायपुर में सट्टेबाजों के धंधे ने जोर पकड़ लिया है। पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों से 6 सटोरियों को पकड़ा है। शातिर सटोरिए अब इस गंदे धंधे को तकनीक के जरिए हाइटेक तरीके से चला रहे हैं। चौके और छक्कों पर बोलियां लगवा रहे हैं। विकेट गिरने और टीमों की हार-जीत के अंदाजे पर रकम दोगुनी करने का सब्जबाग दिखाकर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं। गुढ़ियारी पुलिस को खबर मिली कि सनराईजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे मैच के दौरान गोगांव इलाके में एक युवक सट्टा लगवा रहा है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सट्टे का धंधा करने वाला थोक सामान की दुकान महामाया ट्रेडर्स का संचालक है। ये मोबाइल एप के जरिए ये रैकेट ऑपरेट कर रहा था। आरोपी अपनी दुकान में ही छुपा था। टीम ने वहां जाकर छापा मारा तो आरोपी आकाश अग्रवाल को पकड़ा गया। इसके पास से कुछ रुपए भी पुलिस को मिले हैं। इसके साथ इस रैकेट में और कौन लोग शामिल हैं इसकी पूछताछ की जा रही है। दूसरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस को सट्टेबाजों की खबर मिली। थाने से फौरन एक टीम कालीबाड़ी के गांधीनगर इलाके में पहुंची। इस बस्ती में एक मकान से 5 सटोरियों को पकड़ा गया। ये भी IPL मैच पर सट्टा लगा रहे थे। इनके पास से पुलिस को 8 हजार रुपए मिले। गिरफ्तार लोगों में संजय झुरपेकर, घनश्याम शर्मा, राकेश कन्नौजे, नानक तनेजा, मोहम्मद रफीक खान शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS