अनियमित कर्मचारियों का नया ऐलान- 'आर या पार, नियमित इस बार'

अनियमित कर्मचारियों का नया ऐलान- आर या पार, नियमित इस बार
X
नियमित कर्मचारियों में असंतोष, अनियमित कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। नियमितीकरण के साथ अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ की बैठक बुलाई गई है। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों का संगठन है। संघ का कहना है कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने हमारे संघर्ष के दिनों में साथ दिया और अपनी सरकार आने पर 10 दिन में नियमितीकरण का वादा किया लेकिन सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद भी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के लिए बजट में कोई पहल नहीं की गई। इससे नियमित कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।

इस संबंध में 21 मार्च को 12 बजे अनियमित कर्मचारियों की बैठक संतोष हॉल, थर्ड फ्लोर, मैग्नेटो मॉल में बुलाई गई है। इस बैठक में भविष्य की रणनीति पर समग्र चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। करीब 50 हजार अनियमित कर्मचारियों ने वादों पर भरोसा किया और कांग्रेस के पक्ष में जमकर वोट बरसे। अब अनियमित कर्मचारी राजधानी में धरना देकर सरकार को वादा याद दिला रहे हैं, लेकिन सरकार के द्वारा अनियमित कर्मचारियों को अब तक नियमित नहीं किया गया है।





Tags

Next Story