अनियमित कर्मचारी बड़े आंदोलन के मूड में, धारा 144 हटने का इंतजार

अनियमित कर्मचारी बड़े आंदोलन के मूड में, धारा 144 हटने का इंतजार
X
‘छंटनी रोको आंदोलन’ की तैयारी कर रहे हैं प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारी। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। प्रदेश के अनियमित कर्मचारी अगस्त में धारा 144 के हटने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद वे छंटनी रोको आंदोलन करेंगे। अनियमित कर्मचारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश के अलग अलग विभागों से बजट कटौती के नाम पर विगत 3 माह में लगभग 500 से अधिक अनियमित कर्मचारियों की छटनी की जा चुकी है और छंटनी निरन्तर जारी है। संविदा, दैनिक वेतन भोगी, प्लेसमेंट एजेंसी, कलेक्टर दर, अतिथि शिक्षक, मेहमान प्रवक्ता जैसे अनियमित कर्मचारियों की छंटनी पर रोक लगाने हेतु शासन / प्रशासन को महासंघ की ओर से पूर्व में कई पत्र प्रेषित की जा चुकी है। पर शासन की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक पहल नही की गई है। अनेक विभागों में अनियमित कर्मचारियों को विगत अनेक माह से वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। धीरे-धीरे अनियमित कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।

अनियमित कर्मचारियों ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, लालफीताशाही इस कदर जड़ें जमाई हुई हैं कि विभागीय मंत्रियों की बातों को भी अधिकारी नज़रंदाज़ कर रहे हैं और अनियमित कर्मचारी को अधिकारी अपनी व्यक्तिगत द्वेष के शिकार बना रहे हैं। अब तो अधिकारियों के साथ-साथ जन प्रतिनिधि भी इस छंटनी में शामिल हो रहा है। धमतरी जनपद पंचायत से 6 अनियमित कर्मचारियों को स्थायी समिति के अनुमोदन पर निकाला गया है, जबकि काँग्रेस के घोषणा पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी भी अनियमित कर्मचारी की छंटनी नही की जाएगी व ठेका प्रथा बंद किया जाएगा।

अनियमित कर्मचारी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अगस्त में धारा 144 हटने के तुरंत बाद "छंटनी रोको आन्दोलन" का आगाज किया जाएगा।

Tags

Next Story