अनियमित कर्मचारियों ने किया आंदोलन का आगाज, 7 चरणों में चलाएंगे मुहिम

रायपुर। नियमितीकरण के साथ अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ की आज बैठक बुलाई गई। आज छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने आंदोलन का आगाज कर दिया है। संघ का कहना है कि बजट सत्र 2021 मे विधायक बृजमोहन अग्रवाल को जवाब देते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बताया कि अनियमित कर्मचरियों के नियमितीकरण की कोई योजना नहीं है। इस जवाब से अनियमित कर्मचारियों में भारी असंतोष है इसलिए हम सबको मिलकर यह कदम उठाना पड़ रहा हैI
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का कहना है कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने हमारे संघर्ष के दिनों में साथ दिया और अपनी सरकार आने पर 10 दिन में नियमितीकरण का वादा किया लेकिन सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद भी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के लिए बजट में कोई पहल नहीं की गई। इससे नियमित कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।
आंदोलन की अवधि-
11 जुलाई 2021 से 14 फरवरी 2022 तक
आंदोलन का स्वरूप-
जुलाई 2021 से फरवरी 2022 की कार्य योजना -
1) न्याय यात्रा- 11/07/21
2) क्रांति सप्ताह- 08/08/21 से 14/08/21
3) काँग्रेस जिला अध्यक्षों को ज्ञापन- 19/09/21
4) राजीव भवन चलो- 02/10/21
5) विधायकों को ज्ञापन- 01/11/21
6) त्रिस्थान पदयात्रा- दांतेवाड़ा,राजनांदगाँव,सूरजपुर- 30/01/2022
7) मंत्रालय घेराव- 14/02/2022
पहला चरण- न्याय यात्रा – 11/07/21
यह 11 जुलाई को की जाएगी। यात्रा शाम को निकाली जाएगी। न्याय यात्रा पूरे 28 जिलों में किया जाएगाI इस यात्रा में बैनर, पोस्टर के साथ-साथ 4 मशाल लेकर चलेंगेI
दूसरा चरण, क्रांति सप्ताह- 08/08/21 से 14/08/21
दिनांक 08 अगस्त 21 से 14 अगस्त 21 तक सभी अनियमित कर्मचारी मौन रहकर काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे।
तीसरा चरण- सभी काँग्रेस जिला अध्यक्षों को ज्ञापन- 19/09/21
चौथा चरण- राजीव भवन चलो- 02/10/21
पांचवा चरण- विधायकों को ज्ञापन- 01/11/21
छठवां चरण- त्रिस्थान पदयात्रा- दांतेवाड़ा,राजनांदगाँव,सूरजपुर- 30/01/2022
सातवां चरण- मंत्रालय घेराव- 14/02/2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS