CG News : राजधानी में फिर आईटी और ईडी की दबिश, पढ़िए किन दिग्गज कारोबारियों के घरों में चल रही जांच

CG News : राजधानी में फिर आईटी और ईडी की दबिश, पढ़िए किन दिग्गज कारोबारियों के घरों में चल रही जांच
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी रण में आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी का दौर जारी है। चुनाव के बीच जारी छापेमारी में कई कारोबारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के घरों में दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी दबिश दी है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कारोबारियों और कई चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापेमारी की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वालफोर्ट ग्रुप के संजय चौधरी के देवेन्द्र नगर स्थित निवास पर आईटी की टीम ने दबिश दी है, वालफोर्ट सिटी भाठागांव में स्थित अनिल पारख, पंकज लाहोटी और केमिकल फैक्ट्री में अपनी कार्यवाही कर रही है। फिलहाल अभी तक कोई बड़ी जानकारी निकलकर सामने नहीं आ सकी है। आपको बता दें कि, चुनावी दौर में चाहे पीएम मोदी हों या फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोनों ही अपने भाषणों में घोटालों का जिक्र कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की लगातार जारी कार्यवाहियों ने व्यापारियों और टैक्स चोरों की नींद उड़ाकर रखी है।

सीए और कारोबारी के ठिकानों पहुंची टीम

दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने जबलपुर के बिल्डर कारोबारी मनीष रिछारिया के वीआईपी रोड स्थित लॉ विस्टा में घर और सिग्नेचर होम्स स्थित अवधेश जैन के घर पर दिल्ली आई से आईटी की टीम ने छापा मारा है। सीए अमिताभ अग्रवाल और सीए जौहरी के ठिकानों पर भी टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग यह कार्रवाई बड़े टैक्स चोरी के फर्जीवाड़े के मामले में कर रही है। दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम कारोबारियों के ठिकानों में महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Tags

Next Story