IT Raid : कच्चे में 500 करोड़ रुपए के लेनदेन के दस्तावेज

रायपुर। राजधानी सहित दुर्ग तथा बिलासपुर में कोल्ड स्टोरेज, अनाज कारोबारी तथा ब्रोकर के यहां पांचवे दिन सोमवार को तड़के छापे की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। छापे अफसरों को थोक में कच्चे में लेन-देन के दस्तावेज हाथ लगे हैं। आईटी अफसरों को अलग- अलग कारोबारी ठिकानों से जो दस्तावेज हाथ लगे हैं, उनमें पांच सौ करोड़ रुपए से ज्यादा में कच्चे में लेन-देन की जानकारी | मिली है।
गौरतलब है कि, आईटी अफसरों ने पिछले सप्ताह गुरुवार को राजेश्वरी के साथ बालाजी, मां शारदा, मानवी कोल्ड स्टोरेज, ब्रोकर बालकिशन माहावार तथा भनपुरी स्थित सूरज पल्सेस सहित एक दर्जन कारोबारियों के 48 प्रतिष्ठान, घर तथा कार्यालयों में छापे की कार्रवाई शुरू की थी। छापे में छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश के आयकर अधिकारी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक सूरज पल्सेस द्वारा ज्यादातर कारोबार कच्चे में किया गया है। कारोबारी समूह ने पिछले तीन से चार वर्षों में जो खरीदी-बिक्री की है, उनमें ज्यादातर कच्चे में लेन- देन किया गया है। छापे में आईटी की टीम ने अब तक 11 करोड़ रुपए कैश तथा दो करोड़ रुपए की ज्वेलरी सीज की है।
लॉकर अब तक नहीं खोले गए
सूत्रों के मुताबिक आयकर अफसरों को अलग-अलग कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई के दौरान अलग- अलग बैंकों में 16 लॉकर होने की जानकारी मिली है। लॉकर को आयकर अधिकारियों ने अब तक ऑपरेट नहीं किया है। आयकर अफसरों के मुताबिक कारोबारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयान लेने के बाद लॉकर को खोला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS