CG में आईटी का छापा : बिल्डर, ट्रांसपोर्टर्स और सप्लायर्स के 20 ठीकानों पर दबिश...

रायपुर। आयकर विभाग (IT) की टीम ने शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और दुर्ग-भिलाई समेत कई जिलों में कारोबारियों पर छापेमार कार्रवाई की है। आईटी टीम ने आज बिल्डर, ट्रांसपोर्टर्स और सप्लायर्स के ठीकानों पर दबिश दी। रायपुर में आरके रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप पर छापा पड़ा है, तो वहीं दुर्ग-भिलाई में फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकानों पर जांच की जा रही है।
50 से ज्यादा आयकर अधिकारियों ने मारा छापा
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियों ने करीब 20 ठीकानों पर छापा मारा है। टीम की कार्रवाई जारी है। बिप्लव बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड देवेंद्र नगर रायपुर और आरके रोडवेज (आशीष अग्रवाल) राकेश अग्रवाल के घर में आयकर की टीम ने दबिश दी है। पंडरी मंडी गेट स्थित स्वास्तिक ग्रुप में भी आयकर विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे हैं। सुनील साहू स्वास्तिक ग्रुप के एमडी हैं। लियाकत अली भी इस ग्रुप के पार्टनर हैं।
आईटी के 200 से 300 अधिकारी पहुंचे छत्तीसगढ़
यह कार्रवाई सुबह पांच बजे से चल रही है। फिलहाल बताया जा रहा है कि आयकर की टीम कल से रायपुर आ गई थी। आईटी के 200 से 300 अधिकारी छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं, जिन्होंने बंसल ग्रुप सहित अन्य कारोबारियों के घरों में दबिश दी है। कार्रवाई अभी जारी है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS