IT raid : राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में छापा, बाहर से पहुंची 200 अफसरों की टीम... निशाने पर अनाज व्यापारी

IT raid  : राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में छापा, बाहर से पहुंची 200 अफसरों की टीम... निशाने पर अनाज व्यापारी
X
इंदौर और नागपुर से करीब 200 अफसरों की टीम छत्तीसगढ़ पहुंची है। रायपुर के राधा मोहन टावर, लाल गंगा शापिंग माल में व्यवसाइयों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur)समेत कई जिला मुख्यालयों (District Headquarters)में एक बार फिर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। आयकर विभाग (Income Tax Department)की यह कार्रवाई रायपुर, बिलासपुर (Bilaspur)और दुर्ग-भिलाई (Durg-Bhilai)में चल रही है। बताया जा रहा है कि, आयकर विभाग के निशाने पर कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर और नागपुर से करीब 200 अफसरों की टीम छत्तीसगढ़ पहुंची है। रायपुर के राधा मोहन टावर, लाल गंगा शापिंग माल में व्यवसाइयों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा समता शॉपिंग आर्केड, तेलघानी नाका चौक, सिलतरा, कुशालपुर में आयकर विभाग की टीमें पहुंची हैं।

बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में भी कई ठिकानों पर कार्रवाई

इसी तरह बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में भी कई ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। मौके पर एमपी पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक अन्य राज्यों में हुई कार्रवाई के तार यहां से जुड़ने का पता चला है। इसके बाद टीमें पहुंची हैं।

Tags

Next Story