राजधानी समेत कई शहरों में आईटी का छापा : राइस मिलरों के ठिकानों तक पहुंचा आयकर विभाग...छानबीन जारी

राजधानी समेत कई शहरों में आईटी का छापा :  राइस मिलरों के ठिकानों तक पहुंचा आयकर विभाग...छानबीन जारी
X
प्रदेशभर के राइस मिलरों और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश जारी है। आयकर विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। एक-एक दस्तावेज की जांच की जा रही है...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- प्रदेशभर के राइस मिलरों और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश जारी है। इसी बीच बिलासपुर, महासमुंद, धमतरी और खरोरा में राइस मिलरों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। महासमुंद के राईस मिल व्यवसायी पारस चोपडा के घर पर आईटी की टीम ने दबिश दी हैं। सूत्रों की मानें तो मंगलवार रात से ही व्यवसायी पारस चोपडा के घर आयकर विभाग पहुंचकर छानबीन कर रहा है। हालांकि इस मामले की पुष्टि नहीं की गई है।

3 राइसमिलों में आईटी की रेड...

धमतरी जिले में 3 राइस मिलरों के यहां पर आईटी की रेड पड़ी है। यहां पर राइसमिल कारोबारी रोशन चन्द्राकर,राजेंद्र लुकड़ और अजय बरड़िया के घरों पर छापेमारी की जा रही हैं। धमतरी और कुरूद में लगातार आईटी की टीम छापा मार रही हैं। इसलिए राइसमिलरों के ठिकानों पर बवाल मचा हुआ है।

बालाजी राइस इंडस्ट्रीज में आईटी का छापा...

आपको बता दें, लगातार आईटी का छापा कारोबारियों के यहां पड़ रहा है। वहीं बालाजी राइस इंडस्ट्रीज में आवश्यक दस्तावेज लेकर आईटी की टीम रायपुर के लिए रवाना हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बालाजी राइस के संचालक प्रमोद अग्रवाल खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन के करीबी माने जाते हैं। इसके साथ ही प्रमोद अग्रवाल छत्तीसगढ़ राइसमिल असोसिएशन के सचिव भी हैं। इतना ही नहीं प्रमोद अग्रवाल पेट्रोल पंप और राइस मिल के बड़े व्यापारियों में से एक हैं।

उद्योगपतियों के ठिकानों पर पुहंची थी आईटी की टीम...

मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने उद्योगपतियों के रायपुर और बिलासपुर के घर और ऑफिस में सुबह दबिश दी थी। इनकम टैक्‍स की 20 से अधिक टीमें उद्योगपतियों के घर और ऑफिस में कार्रवाई की गई थी। बताया जा रहा है कि, आयकर विभाग का यह छापा टैक्‍स चोरी को लेकर जारी है।

Tags

Next Story