कारोबारियों के ठिकानों पर IT का छापा : सत्या पॉवर के डॉयरेक्टर और रेलवे कॉन्ट्रैक्टर के यहां पहुंची टीम...दस्तावेजों की हो रही जांच

कारोबारियों के ठिकानों पर IT का छापा : सत्या पॉवर के डॉयरेक्टर और रेलवे कॉन्ट्रैक्टर के यहां पहुंची टीम...दस्तावेजों की हो रही जांच
X
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग सक्रिय हो गया है। आईटी की टीम ने रायपुर और बिलासपुर में कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग सक्रिय हो गया है। आईटी की टीम ने रायपुर और बिलासपुर में करोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। सत्या पॉवर के ठिकानों पर केन्द्रीय आयकर टीम की रेड पड़ी है। वहीं बिलासपुर में एक रेलवे ठेकेदार के ठिकाने पर भी छापा मारा गया है। आईटी की टीम फैक्ट्री, ऑफिस समेत बाकी जगहों पर जांच कर रही हैं। इनकम टैक्स चोरी करने के आरोप पर कार्रवाई जारी है। 20 से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर आईटी की टीम मनीलांड्रिंग की शिकायत पर पहुंची है।

किस-किस के घर पर पड़ा छापा...

बता दें, हंसा विहार स्थित सत्या पावर के मालिक राम अवतार अग्रवाल और पवन अग्रवाल के यहां बंद कमरे में पड़ताल चल रही है। इसके अलावा जगमल चौक निवासी सुशील झांझरिया के यहां भी इनकम टैक्स की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। सुशील रेलवे के कांट्रैक्टर हैं।


सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान तैनात...

आयकर विभाग की टीम में 15 से 20 सदस्य शामिल हैं। कारोबारी के बंगले के सामने सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान पहले से तैनात है। आईटी टीम के सदस्य कार्यालय और फैक्ट्री में पहुंचकर दस्तावेज खंगाल रहे हैं।


Tags

Next Story