बिलासपुर और सक्ति में भी धमकी IT की टीम : अग्रवाल बंधुओं के मकान पर छापा, सक्ति में पेट्रोल पंप संचालक, ज्वेलर्स, कपड़ा व्यवसायी के घर पड़ी रेड

बिलासपुर और सक्ति में भी धमकी IT की टीम : अग्रवाल बंधुओं के मकान पर छापा, सक्ति में पेट्रोल पंप संचालक, ज्वेलर्स, कपड़ा व्यवसायी के घर पड़ी रेड
X
रायगढ़, कोरबा और राजधानी रायपुर के साथ ही बिलासपुर और सक्ति में भी छापा मारा गया है। बिलासपुर में कारोबारी बजरंग अग्रवाल, महावीर अग्रवाल के घर IT की रेड पड़ी है। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर-जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आज IT की टीम ने दबिश दी है। रायगढ़, कोरबा और राजधानी रायपुर के साथ ही बिलासपुर और सक्ति में भी छापा मारा गया है। बिलासपुर में कारोबारी बजरंग अग्रवाल, महावीर अग्रवाल के घर IT की रेड पड़ी है। अग्रवाल बंधुओं का तेंदूपत्ता और कोयला का कारोबार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारियों की टीम इनके ठिकाने पर दस्तावेजों की जांच कर रही है। बिलासपुर के मिशन हॉस्पिटल रोड में है अग्रवाल बंधुओं का मकान। देखिए वीडियो-

सक्ति में 6 स्थानों पर छापा

उधर प्रदेश के नवगठित जिले सक्ती में भी आईटी विभाग का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि सक्ति में 6 स्थानों पर टीम ने दी दबिश दी है। यहां डेढ़ दर्जन गाड़ियों में पहुंची है अफसरों की टीम। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप संचालक, ज्वेलर्स, कपड़ा व्यवसायी और जमीन कारोबारियों के घर जांच की जा रही है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story