भानूप्रतापपुर में गजब हो गया : जिनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव उनको मिले पूरे के पूरे वोट... कैसे हुआ यह चमत्कार... पढ़िए..

भानूप्रतापपुर में गजब हो गया : जिनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव उनको मिले पूरे के पूरे वोट... कैसे हुआ यह चमत्कार... पढ़िए..
X
कांग्रेस समर्थित जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कब्जा करने वाले है। पिछले दिनों इन दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पारित किया था, भाजपाई जनपद सदस्य अविश्वास प्रस्ताव का पक्ष ले रहे थे। क्या है, मामला पढ़िए पूरी खबर.....

फिरोज खान भानुप्रतापपुर। यहां अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों ने ही पलटी मार दी, जिसके कारण जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। 14 में से 14 मत अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ पड़े।

उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत भानूप्रतापपुर में कांग्रेस समर्थित जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष काबिज हैं। पिछले दिनों इन दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसके बाद सोमवार को जनपद पंचायत के सभागृह में फ्लोर टेस्ट हुआ और आश्चर्यजनक तरीके से पूरे 14 में से 14 वोट अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पक्ष में पड़े। बताया जा रहा है कि कुछ कांग्रेसी जनपद सदस्य ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से नाराज थे, और उन्हीं के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव जैसा कदम उठाया गया था। परन्तु बाद में उन्हें मना लिया गया और भाजपाई जनपद सदस्य जो अविश्वास प्रस्ताव का पक्ष ले रहे थे, वह भी हालात भांपते हुए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का साथ देने पर मजबूर हो गए।


Tags

Next Story