सड़क कंचनपुर की... लेकिन हालत नरकपुर जैसी : ओडिशा को जोड़ने वाली सड़क पर पैदल चलना भी हुआ दूभर, जिम्मेदारों ने भूमिपूजन कर झाड़ लिया पल्ला

सड़क कंचनपुर की... लेकिन हालत नरकपुर जैसी : ओडिशा को जोड़ने वाली सड़क पर पैदल चलना भी हुआ दूभर, जिम्मेदारों ने भूमिपूजन कर झाड़ लिया पल्ला
X
सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है…देखिये वीडियो-

देवराज दीपक/बरमकेला-सरिया। रायगढ़ जिला के सरिया से सीमावर्ती राज्य ओडिशा सीमा तक जोड़ने वाली कंचनपुर सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। ग्रामीण जर्जर सड़क से काफी परेशान हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस में सुधार को लेकर उदासीन बने हुए हैं।

बता दे कि, ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है, जबकि यह मार्ग ओडिशा सीमा को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है, जिसके वजह से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस बदहाल सड़क को देखकर ग्रामीणों की शिकायतों पर स्थानीय विधायक प्रकाश नायक ने उक्त सड़क को जल्द दुरूस्त कराने का आश्वासन भी दिया था,और भूमिपूजन भी किया जा चूका है इसके बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका है, जिससे आज पी डब्लू डी के अधिकारी मौके पर कंचनपुर सड़क मार्ग पर गड्ढे नुमा सड़क को पानी निकासी कराकर खानापूर्ति की गई है। जिससे ग्रामीणों मे काफ़ी आक्रोश देखा जा रहा है।

Tags

Next Story