शराबी को रोकना पड़ा महंगा : शराब पीकर जा रहा था मृतक के घर सांत्वना देने, ग्रामीण ने रोका तो चाकू मार दिया

शराबी को रोकना पड़ा महंगा : शराब पीकर जा रहा था मृतक के घर सांत्वना देने, ग्रामीण ने रोका तो चाकू मार दिया
X
शराब पीकर आने से मना करने पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट आने से घायल की मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया। पढ़िए पूरी खबर.....

प्रेम सोमवंशी-कोटा। शराब पीकर आने से मना करने पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय घायल की रास्ते में ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ढोलमौहा गांव में सोमवार को शिवनाथ सिंह पैकरा के दादा लवन सिंह पैकरा का निधन हो गया। अंतिम विदाई के कार्यक्रम में लोगों का आना-जाना लगा हुआ था। रात के 8:30 बजे आरोपी दिनेश पैकरा भी मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचा, लेकिन शिवनाथ सिंह पैकरा ने दिलेश को वापस जाने के लिए कहा। इस बात पर नाराज होकर आरोपी दिलेश अश्लील शब्द कहने लगा। फिर जान से मारूंगा कहकर अपनी जेब से चाकू निकाल लिया और शिवनाथ की हत्या करने की नियत से अचानक उसके गले में चाकू से वार कर दिया। गले में गंभीर चोंट आने से शिवनाथ मूर्छित हो गया। वहीं आरोपी दिलेश पैकरा मौके से फरार हो गया ।

अस्पताल ले जाते समय शिवनाथ की हुई मौत

मौके पर मौजूद लोगों ने संजीवनी 108 और पुलिस को घटना की जानकारी दी। अस्पताल ले जाते समय शिवनाथ की मौत हो गई। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने हर संभावित जगहों पर दबिश दी। जिसके बाद पुलिस ने उपका से उसे धर दबोचा। आरोपी दिलेश पैकरा, पिता तपनेश्वर पैकरा, उम्र 20 वर्ष ढोलमौहा का रहने वाला है। उसके पास से धारदार चाकू और खून से लथपथ कपड़ा भी बरामद किया गया है।

से लथपथ कपड़ा भी बरामद किया गया है।

Tags

Next Story