CG News बाप ने ही रायपुर से बुलाए थे सुपारी किलर : लोकेश का गला रेतने के मामले में बड़ा खुलासा... देखिए सुपारी किलर्स कौन थे...

CG News बाप ने ही रायपुर से बुलाए थे सुपारी किलर : लोकेश का गला रेतने के मामले में बड़ा खुलासा... देखिए सुपारी किलर्स कौन थे...
X
पीड़ित लोकेश के पिता कोमल सोनवानी ने अपने बेटे ही की सुपारी 3 लाख रूपये में देवपुरी रायपुर के रहने वाले शिवम तिवारी और अंकित जायसवाल को दी थी। पढ़िए पूरी खबर...

दीपक पोद्दार-फिंगेश्वर। छत्तीसगढ़ के राजिम जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक(Fingeshwar block) में दिन कुछ दिनों पूर्व हुई चाकूबाजी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित के पिता ने ही अपने बेटे की मौत की सुपारी इन आरोपियों को दी थी। आरोपियों को फिंगेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर के जमाहि नहर के पास कुछ आरोपियों ने एक युवक का बेहरमी गला रेत कर फरार हो गए थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने पीड़ित के पिता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

3 लाख में दी थी जान से मारने की सुपारी

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, पीड़ित लोकेश के पिता कोमल सोनवानी ने अपने बेटे ही की सुपारी 3 लाख रूपये में देवपुरी रायपुर के रहने वाले शिवम तिवारी और अंकित जायसवाल को दी थी। सुपारी लेने के बाद आरोपियों ने पीड़ित युवक की रेकी की और मौका पाकर फिंगेश्वर के जमाहि नहर के पास युवक का चाकू से गला रेतकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी थी। इस पुरे मामले में पुलिस ने पीड़ित लोकेश के पिता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पिता ने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा फिलहाल पुलिस ने अभी नहीं किया है।

बेटा करता था प्रताड़ित

बेटे की हत्या करवाने को लेकर पिता कमल सोनवानी अपने पुलिस को बताया कि, पुत्र लोकेश विवाह के बाद भी अपने डेड सॉस को पत्नी बना कर रख लिया था और मेरे साथ मारपीट गाली गलोज करना घर से निकाल देना मुझे प्रताड़ित करना करते आ रहा था और मेरा जीना हराम कर दिया था। जिसके तहत मैं यह कदम उठाने पर मजबूर हुआ।

Tags

Next Story